किशोर कुमार के किस्से ::रुमा घोष, मधुबाला और योगिता बाली के बाद किशोर ने लीना चंद्रवरकर से चौथी शादी की थी। एक
किस्सा 17 – रुमा घोष, मधुबाला और योगिता बाली के बाद किशोर ने लीना चंद्रवरकर से चौथी शादी की थी। एक इंटरव्यू में लीना ने बताया कि किशोर बच्चों जैसे थे। कभी-कभी वह बारिश को देख इतना ख़ुश हो जाते मानो पहली बार देख रहे हों। उन्हें लोगों को चौंकाने में बहुत ही मजा आता था। वह विदेश से कई तरह के मुखौटे लाए थे। एक बार तो चेहरे पर मुखौटा लगाकर अपने चौकीदार को ही डरा दिया था।
किस्सा 18 – एक बार किशोर कुमार ने अपने घर पर एक आर्किटेक्चर को बुलवाया और उससे कहा की मुझे ऐसा घर बना कर दो जिसके हर कमरे में बस पानी ही पानी हो और मेरा बेड पानी में तैरे। इतना ही नहीं किशोर यह चाहते थी की उनके बेड के पास एक नांव हो जिसपर बैठकर वे डाइनिंग हॉल तक जा सके। भले उनका ये सपना सच न हो सका लेकिन चाहत किशोर की यही थी.
Nice
ReplyDelete