नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

 बॉलीवुड में अभिनेता और अभिनेत्रियों के रिलेशनशिप की खबरें काफी आम हैं। आज की तरह पहले भी, फिल्मों में काम करते करते कई अभिनेता और अभिनेत्रियों को एक-दूसरे से प्यार हुआ है। बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री नरगिस का नाम भी इन्हीं में शामिल है, जिन्होंने महज 6 साल की उम्र में सिनेमा जगत में कदम रख दिया था और वह जब इंडस्ट्री की लीड अभिनेत्री बनीं तो सबको अपनी खूबसूरती का दीवाना बना दिया।

नरगिस ने अपने फिल्मी सफर में कई शानदार फिल्में दीं, लेकिन उनकी लव लाइफ किसी हिंदी सिनेमा की कहानी से कम नहीं है। अभिनेत्री के फैंस ये बात अच्छी तरह जानते हैं कि वह राज कपूर से बेइंतहा प्यार करती थीं। लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि उनकी शादी सुनील दत्त से हुई। आज के दिन ही 1 जून 1929 को नरगिस का जन्म हुआ था। इस खास मौके पर हम आपको नरगिस की लव स्टोरी के बारे में बताते हैं।  


राज कपूर के प्यार में पागल थीं नरगिस:-

बॉलीवुड में एक समय था जब नरगिस और राज कपूर की जोड़ी हिट हुआ करती थी। दोनों ने एक साथ कई शानदार फिल्मों में काम किया, जिसमें उनकी केमिस्ट्री दर्शकों का दिल छू लेती थी। फिल्मों से अलग असल जिंदगी में भी नरगिस और राज कपूर की केमिस्ट्री दमदार थी। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'अंदाज' के सेट पर हुई थी। उस वक्त तक नरगिस बॉलीवुड की हिट अभिनेत्री बन चुकी थीं और नरगिस को देखते ही राज कपूर अभिनेत्री पर दिल हार बैठे थे। दूसरी तरफ नरगिस भी राज कपूर को धीरे-धीरे पसंद करने लगी थीं।


फ़ोटो पर क्लिक करे और एक जादू देखे 

दोनों का रिश्ते का ऐसे हुआ अंत:-

नरगिस और राज कपूर का रिश्ता लगभग नौ साल चला था। इन नौ वर्षों में राज कपूर और नरगिस का प्यार इतना बढ़ गया था कि दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन दोनों के रिश्ते की एक कड़वी सच्चाई ये थी कि राज कपूर पहले से शादीशुदा थे। राज कपूर ने कई बार पत्नी कृष्णा से तलाक लेकर नरगिस से शादी करने का वादा किया था। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और दोनों के रिश्ते का अंत हो गया।  


नरगिस की जिंदगी में सुनील दत्त की एंट्री:-

राज कपूर से रिश्ता तोड़ने के बाद नरगिस की जिंदगी में सुनील दत्त की एंट्री हुई। सुनील दत्त और नरगिस की पहली मुलाकात उन दिनों हुई थी, जब सुनील दत्त एक रेडियो स्टेशन में काम करते थे और यहां पर उन्हें नरगिस का इंटरव्यू लेना था। दूसरी बार दोनों फिल्म 'दो बीघा' के सेट पर मिले थे। तब सुनील दत्त अपने लिए काम की तलाश कर रहे थे। इस वक्त तक दोनों के बीच कुछ खास जान पहचान नहीं थी। लेकिन साल 1957 में रिलीज हुई फिल्म 'मदर इंडिया' ने नरगिस और सुनील दत्त को एक करने का काम किया था।   

कहा जाता है कि नरगिस ने राज कपूर से अलग होने के बाद फिल्म 'मदर इंडिया' साइन की थी। इस फिल्म के सेट पर ही नरगिस और सुनील दत्त के बीच अच्छी दोस्ती हुई थी। लेकिन सुनील दत्त पहले से ही नरगिस को पसंद करते थे। इस सेट पर एक घटना ने ही दोनों की जिंदगी को बदल दिया था। कहा जाता है  कि एक बार फिल्म के सेट पर आग लग गई थी। तब सुनील दत्त नरगिस को बचाने के लिए आग में कूद गए थे। इस दौरान अभिनेत्री तो बच गईं, लेकिन वह खुद झुलस गए थे। इसके बाद ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। साल 1958 में नरगिस ने सुनील दत्त से शादी कर ली।  

हालांकि, नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर ने राज कपूर को तोड़कर रख दिया था। राज कपूर ने नरगिस से दूरी बना ली थी, लेकिन वह अभिनेत्री को कभी भूल नहीं पाए थे। एक बार राज कपूर की पत्नी कृष्णा कपूर ने खुलासा किया था कि वह रोज रात को शराब पीकर आते थे और बाथटब में गिरकर रोते रहते थे। दावा तो ये भी किया जाता है कि राज कपूर सिगरेट से खुद को दागते थे, ताकि ये समझ पाएं कि वह सपना नहीं देख रहे। साल 1981 में नरगिस ने कैंसर से जंग हारते हुए इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। जब यह बात राज कपूर को पता चली तो पहले वह हंसने लगे बाद में हंसते-हंसते रोने लगे थे।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

जब श्रीदेवी की वजह से आपस में भिड़ गए थे बॉलीवुड के दो बड़े सितारे, एक ने छोड़ दी थी फिल्म, ये थी वजह