किशोर कुमार के किस्से ::रुमा घोष, मधुबाला और योगिता बाली के बाद किशोर ने लीना चंद्रवरकर से चौथी शादी की थी। एक

 किस्सा 17 – रुमा घोष, मधुबाला और योगिता बाली के बाद किशोर ने लीना चंद्रवरकर से चौथी शादी की थी। एक इंटरव्यू में लीना ने बताया कि किशोर बच्चों जैसे थे। कभी-कभी वह बारिश को देख इतना ख़ुश हो जाते मानो पहली बार देख रहे हों। उन्हें लोगों को चौंकाने में बहुत ही मजा आता था। वह विदेश से कई तरह के मुखौटे लाए थे। एक बार तो चेहरे पर मुखौटा लगाकर अपने चौकीदार को ही डरा दिया था।




किस्सा  18 – एक बार किशोर कुमार ने अपने घर पर एक आर्किटेक्चर को बुलवाया और उससे कहा की मुझे ऐसा घर बना कर दो जिसके हर कमरे में बस पानी ही पानी हो और मेरा बेड पानी में तैरे। इतना ही नहीं किशोर यह चाहते थी की उनके बेड के पास एक नांव हो जिसपर बैठकर वे डाइनिंग हॉल तक जा सके। भले उनका ये सपना सच न हो सका लेकिन चाहत किशोर की यही थी.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।