TMKOC में 'जेठालाल' के रोल का ऑफर ठुकरा चुके हैं ये स्टार्स, लिस्ट में इस कॉमेडियन का नाम भी शामिल

 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लगभग पंद्रह सालों से लाखों चेहरों पर मुस्कान ला रहा है. इस शो ने जुड़े सभी कलाकारों को रातों-रात फेम दिला दी. जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी बेहद फेमस हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि दिलीप जोशी के आने से पहले जेठालाल का रोल कई एक्टर्स को ऑफर किया गया था.

अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाने वाले राजपाल यादव ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का ऑफर ठुकरा दिया था, क्योंकि वह टीवी में नहीं जाना चाहते थे और केवल अपने बॉलीवुड करियर पर ध्यान लगाना चाहते थे.

एक्टर ने 'वक्त-रेस अगेंस्ट टाइम', 'मुझसे शादी करोगी' और 'भूल भुलैया' सहित कई फिल्मों में अपनी कॉमेडी से दिल जीता है.

स्टैंड अप कॉमेडियन अहसान क़ुरैशी 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से मशहूर हुए. रिपोर्ट्स से पता चलता है कि उन्होंने कई कारणों से जेठालाल के किरदार को निभाने से इनकार कर दिया था.

कहा जाता है कि अहसान ने किसी वजह से डेली सोप का हिस्सा बनने से मना कर दिया था. इसीलिए जेठालाल के किरदार को उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था

ऐसा कहा जाता है कि कीकू शारदा ने जेठालाल का रोल ठुकरा दिया था क्योंकि वह 'द कपिल शर्मा शो' में बच्चा यादव और पलक के रूप में स्टैंड-अप कॉमेडी करके खुश थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर और कॉमेडियन अली असगर को जेठालाल के रोल के लिए संपर्क किया गया था. हालांकि किसी कारण से उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था. अली 'कहानी घर घर की' में कमल और 'द कपिल शर्मा शो' में दादी की भूमिका निभाने के लिए प्रसिद्ध हैं.


Comments

Popular posts from this blog

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल