'तुम ये कैसे कर सकते हो...' अमृता सिंह नहीं चाहती थीं Saif Ali Khan करें ये काम, दीपक तिजोरी ने किया खुलासा
फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी दिखाने के बाद अब अभिनेता दीपक तिजोरी 'टिप्सी' के साथ निर्देशन में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह मूवी कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में दीपक फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इस दौरान वह अपनी कई पुरानी फिल्मों से जुड़े किस्से भी शेयर कर रहे हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपक तिजोरी ने फिल्म 'पहला नशा' से जुड़ी कुछ बातें शेयर की। उन्होंने बताया कि कैसे सैफ अली खान की पूर्व पत्नी और एक्ट्रेस अमृता सिंह ने उन्हें 'पहला नशा' का समर्थन करने से रोक दिया था और उस घटना ने उन्हें स्तब्ध कर दिया था।
एक एक्टर के तौर पर 'पहला नशा' दीपक तिजोरी की पहली फिल्म थी। साल 1993 में रिलीज हुई इस मूवी का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया था। अब दीपक ने जूम को दिए एक इंटरव्यू में इससे जुड़ा किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि उस फिल्म में सैफ कैमियो करने वाले थे, लेकिन अमृता ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया था।
दीपक ने कहा कि उनकी पहली फिल्म 'पहला नशा' के लिए उन्हें कुछ स्टार्स की तरफ से सपोर्ट की जरूरत थी। उस समय आमिर, शाह रुख खान और सैफ अली खान ने उन्हें सपोर्ट करने की बात कही थी। हालांकि, इसके बाद जो हुआ वो देखकर एक्टर हैरान रह गए।
इसके आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि इस दौरान जब सैफ अली खान फिल्म के लिए तैयार हो रहे थे, तो अमृता सिंह ने उनसे पूछा, ये क्या कर रहे हो तुम, कहां जा रहे हो। तुम ये कैसे कर सकते हो, हमने ये सब कभी नहीं किया है। दीपक ने बताया कि सैफ को अमृता ने फिल्म में सपोर्ट करने से तब उन्हें रोका था। यह एक ऐसा क्षण था जो मेरे लिए सदमे जैसा था।
बता दें कि दीपक तिजोरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'टिप्सी' 10 मई को रिलीज होगी। फिल्म में सोनिया बिरजे, अलंकृता सहाय और कायनात अरोड़ा मुख्य भूमिका में हैं।
Comments
Post a Comment