दूसरी बेटी Rinke Khanna के जन्म से क्यों दुखी हो गए थे राजेश खन्ना, चेहरा तक नहीं देखा था?
हिंदी सिनेमा के बाबू मोशाय यानी राजेश खन्ना जब तक जिंदा रहे अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहे. उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया. उनका अपनी पत्नी और अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया का साथ बस अपने बच्चों के लिए था. लेकिन दोनों बेटियों ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना में रिंकी उन्हें ज़रा भी नहीं भाती थीं. ट्विंकल से तो राजेश खन्ना बहुत प्यार करते थे. उनकी आंखों में एक आंसू तक नहीं आने देते थे लेकिन वहीं रिंकी उन्हें फूटी आंख भी नहीं सुहाती थी.
हालांकि मरने से उन्होंने अपनी संपत्ति दोनों बेटियों में बराबर बांटी थी और अपनी पत्नी को कुछ भी नहीं दिया था.
जब रिंकी का जन्म हुआ था तब राजेश और डिंपल कपाड़िया के बीच रिश्ते और खराब हो चुके थे. यहां तक कि राजेश खन्ना अपनी छोटी बेटी का नाम रखना भी भूल गए थे.
आपके मन में भी सवाल उठ रहा होगा कि हिंदी के सुपरस्टार आखिर अपनी छोटी बेटी के साथ ऐसा व्यवहार क्यों करते थे. दरअसल, राजेश खन्ना बड़ी बेटी ट्विंकल के जन्म के बाद बेटे की इच्छा रखते थे. लेकिन हो गई बेटी.
राजेश खन्ना की बायोग्राफी के अनुसार जब रिंकी खन्ना का जन्म हुआ था तब राजेश खन्ना इतने गुस्से थे कि उन्होंने कई महीने तक अपनी इस बेटी का चेहरा तक नहीं देखा था.
हालांकि काफी बाद में उनकी बेटी का नाम रिंकी रखा गया. पत्रकार यासिर उस्मान ने अपनी किताब में लिखा है राजेश खन्ना अपनी बेटी रिंकी से खफा-खफा से रहते थे.
हालांकि हमारे समाज के लिए ये कोई नई बात नहीं है. हालांकि बदलते वक्त के साथ लोगों की बेटियों को लेकर मानसिकता बदली है लेकिन अभी भी देश के कई हिस्सों में लोग इसी सोच के साथ जीते हैं कि बेटी क्यों पैदा हो गई.
बता दें, रिंकी ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन पहचान नहीं बना पाईं. फिर साल 2003 में बिजनेसमैन समीर सरन के साथ शादी की.
रिंकी अपने पति और बच्चों के साथ अब लंदन में रहती हैं.
Comments
Post a Comment