शाहरुख की DDLJ से था ऋषि कपूर का कनेक्शन, SRK ने पहने थे चिंटू जी की 1989 के पुराने कपड़े, आपने गौर किया?

 भारतीय सिनेमा के जाने- माने स्टार रहे ऋषि कपूर की आज चौथी पुण्य तिथि है और इस मौके पर लोग उन्हें याद कर रहे हैं. ल्यूकेमिया से लंबी लड़ाई के बाद 30 अप्रैल, 2020 को उनका निधन हो गया था. चिंटू जी के नाम से मशहूर ऋषि कपूर ने हिंदी फिल्म उद्योग पर अमिट छाप छोड़ा है. मेरा नाम जोकर में अपनी पहली फिल्म से लेकर अपनी अंतिम फिल्म शर्मा जी नमकीन तक, उन्होंने अपने एक्सीलेंस परफोर्मेंस और आकर्षक व्यक्तित्व से दर्शकों को मन मोहा है. आज भी लोग उनकी कई फिल्में देखते हैं और चाहने वालों को उनकी कमी खलती है. बहुत से लोग नहीं जानते, लेकिन ऋषि कपूर का शाहरुख खान और काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से एक दिलचस्प संबंध था.

जी हां, खुद फिल्म निर्माता करण जौहर ने एक बार खुलासा किया था कि शाहरुख ने डीडीएलजे में ऋषि के पुराने कॉस्टयूम में से एक को पहना था. अपनी बायोग्राफी एन अनसूटेबल बॉय में करण जौहर ने ऋषि कपूर को शानदार फिल्म डीडीएलजे से जोड़ने वाली एक कहानी साझा की है. करण ने जिक्र किया है कि डीडीएलजे की शूटिंग के दौरान वेशभूषा के साथ आदित्य चोपड़ा की सहायता करते वक्त उन्हें एक सीन के लिए शाहरुख खान के कपड़ों के बारे में कुछ कनफ्यूजन का सामना करना पड़ा था. यह वो सीन था जहां काजोल ‘ना जाने मेरे दिल को क्या’ गाने के दौरान शाहरुख को गुडबाय कह रही थीं.

करण ने अपनी जीवनी में बताया कि DDLJ में बजट की कमी के कारण, करण ने मुंबई स्टूडियो में पुराने कपड़ों की तलाश करके एक ड्रेस तैयार की. फिर कुछ समझ नहीं आया तो मेकर्स ने फिल्म चांदनी ( 1989) में ऋषि कपूर द्वारा पहना गया वही सफेद स्वेटर शाहरुख को पहनाया. ये वही स्वेटर है जिसने उस समय पुरुषों के लिए फैशनेबल बना दिया था और सभी ऋषि कपूर के इस स्वेटर को पसंद करते थे. एक छोटे से छेद के बावजूद, करण ने ठीक करके शाहरुख को पहनाया था और लोगों ने इसे पसंद भी किया था. डीडीएलजे और ऋषि कपूर के बीच एक और दिलचस्प संबंध में DDLJ फिल्म में शाहरुख खान के चरित्र का नाम राजनाथ था, जो साल 1973 की फिल्म बॉबी में ऋषि कपूर के चरित्र नाम से प्रेरित था. ऐसे में अगर आप फिल्म का ऋषि कपूर से कनेक्शन बताया गया है.

इस बीच, ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने खुलासा किया कि अस्पताल में भर्ती होने से दो दिन पहले ऋषि ने उन्हें फोन करने की कोशिश की थी लेकिन वो कॉल मिस कर गईं. उन्होंने कहा कि उन्हें कॉल का जवाब न देने का आज भी अफसोस है. रिद्धिमा ने लाटा प्लस के एक इंटरव्यू में बताया कि, ‘ऐसा होने से दो दिन पहले उसने मुझे फोन करने की कोशिश की. उन्होंने मुझे एक मिस्ड कॉल दी, वो अभी भी मेरे फोन पर है. वो उनका मेरे पास आखिरी मिस्ड कॉल था और मैंने सोचा… काश मैंने उसे ले लिया होता. उसके बाद, वो वास्तव में जवाब या बात नहीं कर सके क्योंकि वो अस्पताल में थे और मेरे पास अभी भी वो मिस्ड कॉल सेव है. मैंने एक स्क्रीनशॉट लिया और उसे सहेज लिया. क्योंकि वो आखिरी बार था जब उन्होंने मुझे मुझसे बात करने के लिए बुलाया था.


Comments

Popular posts from this blog

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।