जब सिर पर दारू का गिलास रखकर नाचीं साधना और रेखा, वायरल वीडियो देख फैंस बोले- ये तो बॉबी देओल ने चोरी किया

 संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' का वो आइकॉनिक सीन कोई नहीं भूल सकता, जिसमें बॉबी देओल सिर पर दारू का गिलास रखकर नाचे थे। वो डांस स्टेप इतना ज्यादा वायरल हुआ कि उस पर धड़ल्ले से रील्स और वीडियो बनाए गए। हर इंटरव्यू में बॉबी देओल से भी यही पूछा जाता कि उन्हें सिर पर दारू का गिलास रखकर नाचने का आइडिया कहां से आया। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉबी देओल से पहले रेखा और साधना ने सिर पर दारू का गिलास रखकर डांस किया था। बॉबी देओल ने तो यह अब करके दिखाया गया, पर ये कारनामा तो रेखा और साधना ने दशकों पहले कर दिया था।

Rekha ने 36 साल पहले आई फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' के गाने 'सासू जी तूने मेरी कद्र न जानी' में सिर पर दारू का गिलास रखकर डांस किया था। यह सलमान खान की पहली फिल्म थी। इसमें रेखा और फारुख शेख लीड रोल में थे, जबकि सलमान का सपोर्टिंग रोल था। फिल्म में उनके ऑपोजिट रेनू आर्या थीं। वह सलमान की पहली हीरोइन और को-स्टार थीं।

रेखा से पहले साधना ने सिर पर दारू का गिलास रखकर खूब ठुमके लगाए थे। 55 साल पहले आई फिल्म 'इंतकाम' के एक गाने में साधना नशे में थिरकती और सिर पर गिलास रखकर नाचती दिखीं। इसमें हेलेन भी थीं। रेखा और साधना के सिर पर गिलास रखकर डांस करने के वीडियो सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। फैंस भी हैरान हैं और तारीफ कर रहे हैं।

एक फैन ने लिखा है, 'ये तो बॉबी देओल ने चोरी किया है।' एक और फैन ने लिखा है, 'तब सोशल मीडिया इतना एक्टिव नहीं था, इसलिए वायरल नहीं हुआ और 'एनिमल' में बॉबी देओल हो गया।' एक यूजर का कमेंट है- जो अब हो रहा है, वो तो रेखा जी पहले ही कर चुकीं। ये तो बॉबी देओल और नाना पाटेकर से भी अच्छा कर रही हैं।'

'एनिमल' की बात करें, तो इसमें रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म में रणबीर और बॉबी के अलावा रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर भी थे। एक दिसंबर 2023 को रिलीज हुई 'एनिमल' ने बंपर कमाई की थी।


Comments

Popular posts from this blog

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल