बिग बी सेट पर रोज गीता का पाठ करते थे:एक्टर रंजीत बोले- वो हर दिन की दिनचर्या मां- बाबू जी को चिट्ठी में लिखते थे

 अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' के बाद 'रेशमा और शेरा' में काम किया। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर रंजीत ने इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए कहा- फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन रोज सुबह गीता का पाठ करते थे और शाम को मां- बाबू जी को चिट्ठी लिखा करते थे।

फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ की शूटिंग राजस्थान में हुई थी। फिल्म के सभी कलाकारों के रहने की व्यवस्था टेंट में थी। रंजीत कहते हैं, 'मेरे बगल वाले टेंट में अमिताभ बच्चन ठहरे हुए थे। मैं रोज सुबह उनको कुछ पढ़ते और रात में कुछ लिखते देखता था। एक दिन मैंने उनसे पूछ लिया कि रोज सुबह-सुबह क्या पढ़ते रहते हो और रात को लिखते क्या रहते हो?

रंजीत ने कहा- अमिताभ बच्चन ने बताया कि सुबह गीता का पाठ करता हूं। और, रात को हर दिन की दिनचर्या मां- बाबू जी को चिट्ठी लिखकर भेजता हूं। मुझे अमिताभ की यह बात बहुत अच्छी लगी। अमिताभ 'रेशमा और शेरा' से पहले 'सात हिंदुस्तानी' में काम कर चुके थे। तो वो एक फिल्म मुझसे सीनियर थे। इस फिल्म के बाद हमने कई फिल्में साथ की, अब भी अमिताभ बच्चन से मुलाकात होती रहती है और हम खूब मजाक मस्ती करते रहते हैं।

अमिताभ बच्चन ने केबीसी सीजन 15 के दौरान पिता हरिवंश राय बच्चन का जिक्र करते हुए कहा था -बाबू जी ने भगवतगीता का अनुवाद अवधी में किया था। भगवतगीता को संस्कृत में लिखा गया था। ऐसे में इसे आम लोगों के लिए पढ़ पाना मुश्किल था। तो बाबू जी ने सोचा कि क्यों ना इस धर्म ग्रंथ का आसान भाषा में अनुवाद किया जाए। उस किताब को 'जन गीता' कहा जाता है।

अमिताभ बच्चन जल्द ही डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में नजर आएंगे। ये एक मल्टीस्टारर फिल्म होगी जिसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म में भगवान विष्णु का कल्कि अवतार दिखाने की कोशिश की गई है।


Comments

Popular posts from this blog

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल