गुरु से सीख रहे थे संगीत, अचानक उनकी पत्नी के लिए धड़कने लगा दिल, घर से भगाकर रचा ली शादी
अनूप जलोटा की भजन मंडली में कभी तबला बजाने वाले रूप कुमार राठौड़ आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. लेकिन अपने शुरुआती दिनों में ही रूप कुमार राठौड़ का दिल अपने गुरु अनूप जलोटा की पत्नी के लिए फिसल गया था. इतना ही नहीं रूप कुमार राठौड़ ने अपने गुरू की ही पत्नी को भगाकर गुपचुप शादी रचा डाली थी. जब अनूप जलोटा को इस बात की जानकारी लगी तो वे तिलमिला उठे थे. अनूप जलोटा ने इसको लेकर खूब विरोध भी किया था. इतना ही नहीं साथ ही अनूप जलोटा ने लोगों से रूप कुमार राठौड़ को काम नहीं देने तक की अपील कर डाली थी.
1984 में अनूप जलोटा गए अमेरिका और पत्नी के साथ प्यार में पड़ गए रूप कुमारबॉलीवुड के लिए 80 का दशक काफी अहम रहा है. इसी दौर में अनूप जलोटा के भजनों की चर्चा भारत समेत विदेशों में भी खूब होती थी. साल 1984 में अनूप जलोटा को अमेरिका से भजन गायन के लिए अमेरिका से न्योता आया था. इसी दौरान अनूप जलोटा की मंडली में रूप कुमार राठौड़ अपने संगीत को धार दे रहे थे और तबला बजाया करते थे. अनूप जलोटा अमेरिका की तैयारी करने लगे.
अनूप जलोटा ने अपनी पत्नी सोनाली से भी साथ चलने की बात कही. लेकिन सोनाली ने अमेरिका जाने से मना कर दिया. उस दौर में अनूप जलोटा इसके पीछे की वजह नहीं समझ सके. लेकिन आगे चलकर इसका खुलासा हो गया. अनूप जलोटा की पत्नी सोनाली अपने पति के मंडली में तबला बजाने वाले रूप कुमार राठौड़ को दिल दे बैठी थी. दोनों के बीच लंबे समय तक गुपचुप अफेयर चलता रहा.
जब अनूप जलोटा अपना शो करने के लिए अमेरिका गए तो सोनाली ने रूप कुमार के साथ अपनी जिंदगी शुरू करने का फैसला कर लिया. रूप कुमार और सोनाली के बीच करीब 5 साल तक अफेयर चलता रहा और 1989 में दोनों ने गुपचुप शादी रचा ली. इस बात की जानकारी अनूप जलोटा को मिली तो आग बबूला हो गए.
अनूप जलोटा ने अपने परिचितों को फोन कर रूप कुमार राठौड़ को काम न देने की तक मांग कर डाली. अनूप जलोटा ने इसके लिए खूब प्रयास किए. लेकिन रूप कुमार राठौड़ ने अपने संगीत के दम पर खूब नाम कमाया.
रूप कुमार राठौड़ चंद दिनों में ही सफलता के शिखर पर पहुंच गए. आज रूप कुमार राठौड़ अपनी पत्नी सोनाली के साथ देश-दुनिया में घूमते हैं.
रूप कुमार राठौड़ अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर ही तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इन तस्वीरों में दोनों के बीच खूब प्यार झलकता है.
Comments
Post a Comment