'अमिताभ बच्चन के अलावा मुझे कोई टक्कर नहीं दे सकता, ', जीनत अमान का वो हीरो, अमृता सिंह के प्यार में था जो दीवाना

 70 के दशक में राजेश खन्ना और धर्मेंद्र के अलावा और भी एक स्टार था जिसने करियर की शुरुआत बतौर विलेन की थी. लेकिन करियर में आगे चलकर वह एक्शन हीरो के तौर पर पहचाने जाने लगे. ये एक्टर सिर्फ इकलौते अमिताभ बच्चन को अपना कॉम्पिटीटर मानता था. जीनत अमान संग इस एक्टर ने कई हिट फिल्मों में काम किया है.

70 के दशक के वो सुपरस्टार हैं विनोद खन्ना और अमिताभ बच्चन. जिन्होंने साथ में 10 फिल्मों में काम किया. जहां अमिताभ ने इंडस्ट्री में 1966 में एंट्री ली, वहीं विनोद खन्ना ने साल 1971 एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. अमिताभ बच्चन ने जहां हीरो बनकर खूब नाम कमाया, वहीं विनोद खन्ना भी विलेन बनकर छाए हुए थे.

विनोद खन्ना और अमिताभ बच्चन ने साथ में भी कई फिल्मों में काम किया है. दोनों पहली बार फिल्म 'रेश्मा और शेरा' में साथ आए थे. इसके अलावा 'अमर अकबर एंथोनी', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'खून पसीना', 'हेरा-फेरी', 'जमीर' और 'परवरिश' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में दोनों ने ही अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.

विनोद खन्ना देखते ही देखते उस दौर में स्टार बन गए थे. उनका रोमांटिक हीरो वाला अवतार मेकर्स के साथ-साथ एक्ट्रेस को भी भाने लगा था. खुद मौसमी चटर्जी आज भी उनके लुक कि दिल खोलकर तारीफ करती हैं. एक बार तो कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में भी उन्होंने कहा था उनसे हैंडसम एक्टर इंडस्ट्री में था ही नहीं.

विनोद खन्ना ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें उनके किरदार को कोई नहीं निभाना चाहता था. लेकिन विनोद ने उस किरदार को निभाकर तहलका मचा दिया था. ऐसा ही किरदार उन्होंने फिल्म चांदनी में निभाया था. उनका कहना था कि उनको टक्कर देने वाला स्टार इंडस्ट्री में सिर्फ एक ही है.

विनोद खन्ना लेजेंड इंस्टाग्राम हैंडल से विनोद खन्ना का एक पुराना वीडियो सामने आया है. जिसमें अमिताभ बच्चन और उनके बीच के कॉम्पिटिशन पर सवाल किया गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा अमिताभ बच्चन का कोई एकमात्र कॉम्पीटिशन है तो वो, वो खुद हैं. हंसते हुए वह ये भी कहते हैं कि वैसे ये ये कॉम्पीटिशन कहने की बात है आप सौ लोगों से सवाल करेंगे तो पचास कहेंगे कि अमिताभ बच्चन उनके फेवरटे हैं और पचास कहेंगे कि विनोद खन्ना उनके फेवरेट हैं.

अपने एक्टिंग करियर में विनोद खन्ना अपने अफेयर को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे. अमृता सिंह से तो उनके रिलेशन के खूब चर्चे हुआ करते थे.दोनों की पहली मुलाकात साल 1989 में सुपरहिट फिल्म बंटवारा के सेट पर हुई थी. कई मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा गया है कि अमृता विनोद खन्ना को पहली बार देखते ही उन्हें प्यार करने लगी थीं. एबीपी में छपी एक खबर के मुताबिक अमृता-विनोद दोनों ही फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले और एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे.


Comments

Popular posts from this blog

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल