फिल्म में किस करते वक्त बेकाबू हो गई थीं एक्ट्रेस, शादीशुदा होने के बावजूद को-स्टार के साथ भागीं

 बॉलीवुड की इस दिग्गज अभिनेत्री ने तब फिल्मी दुनिया में कदम रखा था जब लड़कियों को घर से निकलने की इजाजत नहीं थी। उन्होंने उस दौर में सिर्फ अभिनय कर अपनी अलग पहचान ही नहीं बनाई थी, बल्कि ऑनस्क्रीन किस कर तहलका भी मचाया था और खुलेआम शराब का सेवन कर सबको हैरान भी किया था। पहचाना? नहीं! 1933 में आई फिल्म ‘कर्मा’ की शूटिंग के दौरान किसिंग सीन फिल्माते वक्त यह एक्ट्रेस बेकाबू हो गई थीं। अब भी नहीं पहचाना? चलिए आपको इनका नाम बताते हैं।

ड्रैगन लेडी के नाम से मशहूर इस एक्ट्रेस का नाम देविका रानी है। देविका रानी जब पढ़ाई करके इंग्लैंड से लौटीं तो उनकी मुलाकात निर्माता हिमांशु रॉय से हुई। चूंकि देविका उस जमाने के हिसाब से बहुत मॉडर्न और खूबसूरती थीं इसलिए हिमांशु उन्हें देखते ही अपना दिल दे बैठे। हिमांशु ने सिर्फ उन्हें अपना दिल ही नहीं दिया, बल्कि फिल्म में भी कास्ट कर लिया। 

'कर्मा’ नाम की इस फिल्म में हिमांशु हीरो थे। 1933 में आई इस फिल्म में हिमांशु और देविका रानी ने किसिंग सीन दिया था। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि किसिंग सीन शूट करते वक्त देविका रानी बेकाबू हो गई थीं और दोनों का किस तकरीबन चार मिनट तक चलता रहा था। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा जाता है कि ये सीन सिर्फ 2 मिनट तक ही चला था। खैर इस सीन ने तहलका मचा दिया था, दुनिया में भी और हिमांशु की जिंदगी में भी। 

इस फिल्म के बाद हिमांशु ने देविका से शादी कर ली। देविका की अगली फिल्म नज्म के साथ थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान देविका और नजम-उल-हसन के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। हिमांशु से ये चीज बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने फिल्म रोक दी। देविका अपनी शर्ताें पर जीने वालों में से थीं। वह नजम-उल-हसन के साथ भाग गईं। जब खोज की गई तो वे कोलकाता के एक होटल में पाए गए। एक्ट्रेस के भाग जाने की वजह से हिंमाशु के पैसे डूब गए। ऐसे में हिमांशु ने इन्हें दोबारा साथ लाना चाहा, लेकिन देविका ने उनके सामने शर्तें रख दीं। हिमांशु ने सारी शर्तें मान ली और फिर दोनों साथ रहने लगे। हिमांशु राय की मृत्यु तक देविका उनके साथ रहीं। 

कुछ समय बाद देविका ने इंडस्ट्री छोड़ दी और रशियन पेंटर स्वेतोस्लाव रोरिच से शादी कर ली। दोनों मनाली में आम जिंदगी जीने लगे। 1993 में रोरिच का निधन हो गया और एक साल बाद 9 मार्च 1994 को देविका इस दुनिया से चली गईं।


Comments

Popular posts from this blog

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।