पुरानी दिल्ली की इन इन गलियों में रहती थीं अदाकारा मधुबाला, इस दुकान पर खाती थीं खीर, क्या है इतिहास?

 ऐसा माना जाता है कि पुरानी दिल्ली की गलियों में कई इतिहास दफन हैं. इन्हीं गलियों के कुछ इतिहास को लोकल 18 की टीम खोज कर निकाल रही है. वहीं पुरानी दिल्ली के चावड़ी बाजार से सटे हुए हौज काजी बाजार से जुड़े मशहूर बॉलीवुड अदाकारा मधुबाला के रिश्तों और इतिहास के बारे में भी काफी कुछ कहा जाता है.

मधुबाला का जन्म मुमताज जहां बेगम देहलवी के रूप में 14 फरवरी 1933 को दिल्ली, ब्रिटिश भारत में हुआ था. वह अताउल्लाह खान और आयशा बेगम की ग्यारह संतानों में से पांचवीं संतान थी. मधुबाला ने अपना अधिकांश बचपन पुरानी दिल्ली में ही बिताया है.

पुरानी दिल्ली चावड़ी बाजार से सटे हुए हौज काजी बाजार में आज भी वह दुकान मौजूद है, जहां पर मधुबाला अक्सर खीर खाने आया करती थीं. दुकान के मालिक जमालुद्दीन ने लोकल18 को बताया कि इसी दुकान के ऊपर वाले घर में मधुबाला अपने पिता अताउल्लाह खान के साथ रहा करती थी और पुरानी दिल्ली की इन्हीं गलियों में उनका बचपन बीता था. हालांकि यह घर अब किसी और के पास है और इस घर में उनका कोई भी रिश्तेदार नहीं रहता है. यह दुकान आपको चावड़ी मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलते ही हौज काजी थाने की तरफ जाते हुए दाहिने हाथ पर ओल्ड खीर शॉप ऑफ बड़े मियां के नाम से दिख जाएगी. यह दुकान यहां 1880 से है और अताउल्लाह के दादा अजीम बख्श ने इस दुकान की शुरुआत की थी.

मधुबाला के पिता 1941 में उनको लेकर मुंबई चले गए थे, जहां पर मधुबाला ने अपने जीवन में पहली बार बतौर बाल कलाकार बॉम्बे टॉकीज की प्रोडक्शन फिल्म बसंत में काम किया था. लेकिन उसके बाद उन्हें ज्यादा काम नहीं मिला और उनके पिताजी वापस दिल्ली लौट आए थे. मगर फिर उनके पिता 1944 में दोबारा मधुबाला को लेकर मुंबई चले गए थे, जहां फिर मधुबाला को ज्वार भाटा फिल्म में एक रोल मिल गया था. जिसके बाद मधुबाला ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और उसके बाद मुंबई इंडस्ट्री पर वो राज करने लगी.

जमालुद्दीन ने Local18 को आगे बताया कि मधुबाला जब फिल्म इंडस्ट्री में काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो गई थी और एक के बाद एक बड़ी हिट फिल्में दे रही थी. तब वह एक बार वापस पुरानी दिल्ली आई थी और उनके पिताजी से मिली थी. तब उन्होंने यहां पर खीर भी खाई थी. मधुबाला को हमारे देश में ‘जीवित ताज महल’ और ‘भारत की मर्लिन मुनरो’ के नाम से भी जाना जाता है.


Comments

Popular posts from this blog

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।