जब होटल में प्राण की इस बात से फूट-फूटकर रोई थीं अरुणा ईरानी, बोलीं- मुझे लगा था कहीं वो मेरे साथ…

 मशहूर अदाकारा अरुणा ईरानी अपने करियर में 500 से ज्यादा फिल्में की हैं और सभी में अलग-अलग तरह का किरदार निभाया। अरुणा ईरानी ने 15 साल की उम्र में ही अपना एक्टिंग करियर शुरू कर दिया था। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने अधिकतर फिल्मों में नेगेटिव रोल किए, जिसके कारण लोग उन्हें लेडी विलेन भी बुलाने लगे थे। वह अक्सर खडूस सास और सौतेली में का किरदार निभाया करती थीं, लेकिन लेडी विलेन की छवि रखने वाली अरुणा ईरानी एक बार फिल्मों में विलेन प्राण से डर गई थीं। इस बात का खुलासा खुद अभिनेत्री ने कपिल शर्मा के शो में किया था।

अरुणा ईरानी ने कपिल शर्मा के शो में बताया था कि वह एक बार डर गई थीं और उन्हें लगा था कि उनका रेप होने वाला है। ये सुनकर हर कोई हैरान रह गया था। दरअसल कपिल शर्मा के शो में एक एपिसोड में रणजीत, प्रेम चोपड़ा मेहमान बनकर आए थे। उसी का जिक्र करते हुए कपिल ने बताया था कि इन अभिनेताओं ने कहा था कि वह जहां भी जाते थे लोग अपनी पत्नियों, बहनों और बेटियों को उनसे छुपा लिया करते थे।

कपिल की बात सुनकर अरुणा ईरानी ने पुराना किस्सा शेयर किया। जहां उन्हें विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर प्राण के साथ हॉन्ग कॉन्ग के लिए ट्रैवल करना था। अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें अकेले हॉन्ग कॉन्ग जाना था और इस बात को लेकर वह काफी डरी हुई थीं। अरुणा ईरानी ने कहा कि उनका और प्राण का शूट खत्म हो गया था और उस वक्त प्राण की छवि विलेन वाली थी, जिसके कारण उन्हें उनके साथ जाने में काफी डर लग रहा था।

अरुणा ईरानी ने बताया कि शूट खत्म हुआ और वह इंडिया आने के लिए प्लेन में बैठ गए। एक दिन के हॉल्ट के कारण उन्हें कोलकाता में रात गुजारनी पड़ी। अभिनेत्री ने बताया कि प्राण ने होटल बुक कर लिया और इस बात से वह बहुत डर गईं। फिर वह उन्हें डिनर करने के लिए ले गए और खाने के साथ पेग लगाते रहे।

ये देख वह और भी डर गईं और जब दोनों डिनर के बाद ऊपर रूम तक गए और प्राण ने उनके लिए रूम का दरवाजा खोला और उन्हें कमरा ठीक से लॉक करके सोने को कहा। प्राण ने ये भी कहा कि वह उनके साथ वाले कमरे में ही सो रहे हैं। अरुणा ईरानी ने बताया कि वह कमरे में गई और दरवाजा बंद कर बहुत रोईं। उन्हें लगा कि वह प्राण के बारे में कितना गलत सोचती थीं।


Comments

Popular posts from this blog

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।