धर्म बदलने के बाद, गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना ने जताया अफसोस? बोलीं- 'मैं अब कट्टर हिंदू...'

 रागिनी खन्ना को लोगों ने लंबे वक्त से देखा नहीं था, हालांकि कजिन आरती सिंह की शादी के बाद, उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. वे रिश्ते में गोविंदा की भांजी लगती हैं और टीवी जगत की चर्चित एक्ट्रेस हैं. 

रागिनी खन्ना टीवी शो 'ससुराल गेंदा फूल' से लोकप्रिय हुई थीं. अब उनके नाम से एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने धर्म-परिवर्तन के बारे में बता रही हैं. एक्ट्रेस के खुलासे से लोग हैरान हैं.

रागिनी लंबे वक्त से सिनेमा की दुनिया से दूर थीं. उन्हें किसी शो में देखे, काफी समय हो गया है. किसी को उनकी निजी जिंदगी के बारे में भी नहीं पता था. इसलिए, जब उन्होंने धर्म-परिवर्तन की बात बताई, तो लोगों की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा. 'जागरण.कॉम' की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि वे धर्म बदलकर ईसाई बन गई हैं, जिसका उन्हें अब अफसोस है. उन्होंने हिंदू धर्म छोड़ने के लिए माफी मांगी है.

रागिनी खन्ना एक वीडियो में चर्चित कथा वाचक के साथ नजर आ रही हैं, जिसके कैप्शन में लिखा है कि उन्होंने फिर से हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया है. पोस्ट में लिखा, 'मैं रागिनी खन्ना, अपने पिछले वीडियो के लिए माफी मांगती हूं.' 

एक्ट्रेस की पोस्ट में आगे लिखा है, 'मैंने हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म को अपना लिया था. मैं अपनी जड़ों की ओर लौट आई हूं. मैं अब कट्टर हिंदू सनातनी बनने की ओर बड़ चुकी हूं.' 

रागिनी खन्ना के ताजा खुलासे के बाद, कई लोग आशंका जता रहे हैं कि रागिनी खन्ना का इंस्टग्राम अकाउंट हैक हो गया है. हालांकि, एक्ट्रेस की पोस्ट पर तमाम लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

Comments

Popular posts from this blog

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।