मुमताज के दिए पुराने कपड़े पहनती थीं अरुणा ईरानी, बोलीं- उन्हें मैं अपने साइज के हिसाब से फिट कर लेती थी
बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस अरुणा ईरानी और मुमताज ने अपने-अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। बाद में उन्होंने साथ में 'पत्थर के सनम' और 'बंधन' जैसी कई और फिल्मों में काम किया। साथ काम करते-करते मुमताज और अरुणा ईरानी की अच्छी दोस्ती हो गई। दोनों के बीच इतना कंफर्ट लेवल था कि अरुणा ईरानी कई बार मुमताज के पुराने कपड़े भी पहन लेती थीं। यह खुलासा अरुणा ईरानी ने हाल ही एक इंटरव्यू में किया है।
77 वर्षीय Aruna Irani ने साल 1961 में दिलीप कुमार की फिल्म 'गंगा जमुना' से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद फिल्म 'अनपढ़' में वह एक्ट्रेस माला सिन्हा के बचपन के रोल में दिखीं थी। बाद में उन्होंने कई फिल्मों में लीड रोल भी किए और फिर कुछ साल बाद सपोर्टिंग किरदार करने लगीं। अरुणा ईरानी की कई हीरोइनों के साथ अच्छी जमती थी। इन्हीं में से एक Mumtaz रहीं, जो उनकी अच्छी दोस्त बन गईं।
अरुणा ईरानी ने 'जूम' को दिए इंटरव्यू में बीते दिनों की यादें ताजा करते हुए मुमताज से जुड़ा किस्सा सुनाया। वह बोलीं, 'मुमताज के साथ मेरा बहुत करीबी रिश्ता था। वह मुझे अपने पुराने कपड़े देती थीं। वह घर से अपने पुराने कपड़े लातीं और मुझसे कहती थीं, 'तू ये लेकर जाना।'
अरुणा ईरानी ने आगे कहा, 'मैं अपने साइज के हिसाब से उन कपड़ों की फिटिंग करके पहन लेती थी।' अरुणा ईरानी और मुमताज का 60-70 के दशक में खूब जलवा था। दोनों ने ही बचपन से गरीबी के दिन देखे, पर उन्हें अपनी किस्मत नहीं बनने दिया। बल्कि मुमताज और अरुणा ईरानी ने कड़ी मेहनत के दम पर किस्मत की रेखाएं बदलीं और स्टार बन गईं। मुमताज ने 11 साल की उम्र में फिल्म 'सोने की चिड़िया' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखे थे। वहीं अरुणा ईरानी ने मात्र 9 साल की उम्र में बॉलीवुड डेब्यू किया था।
Comments
Post a Comment