साइड एक्टर से डरे शत्रुघ्न सिन्हा, डायरेक्टर से कह कटवा दिए कई सीन, डूबा डाला स्टार किड का करियर
दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है. उनकी बतौर लीड एक्टर वाली फिल्म 'कालीचरण' थी जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. साल 1976 में रिलीज हुई इस फिल्म को सुभाष घई ने निर्देशित किया था. फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा के साथ रीना रॉय को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म के ब्लॉकबस्टर साबित होने के बाद सुभाष घई ने शत्रुघ्न के साथ एक और फिल्म की थी, जिसका नाम 'विश्वनाथ' (Vishwanath). यह फिल्म साल 1978 में रिलीज हुई थी.
'विश्वनाथ' (Vishwanath) फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सेमी-हिट साबित हुई थी. निर्देशक के रूप में यह फिल्म सुभाष घई की दूसरी फिल्म थी. कहा जाता है कि इस फिल्म को लेकर सुभाष घई और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच काफी अनबन हो गई थी. कहा जाता है कि इस फिल्म में अपने रोल को लेकर शत्रुघ्न सुभाष घई से खफा हो गए थे.
इसके साथ ही वह फिल्म में साइड रोल प्ले करने वाले एक्टर परीक्षित साहनी के रोल को लेकर परेशान हो गए थे. उन्हें लगने लगा था कि फिल्म में परीक्षित का रोल काफी दमदार है. वह परीक्षत के रोल को डायरेक्टर से नाराज हो गए थे.
IMDb के अनुसार, फिल्म प्रोडक्शन के दौरान परीक्षत साहनी और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच एक अनबन हो गई थी. मामला इतना बिगड़ गया था कि जब मीडिया ने शत्रुघ्न से पूछा कि मामला क्या है तो उन्होंने कहा कि परीक्षत उनके लिए बेहद छोटे स्टार किड हैं कि उन्हें कोई महत्व नहीं दे सकते.
आगे रिपोर्ट में ये भी मेंशन है कि जब फिल्म की शुटिंग शुरू हो हुई तो शत्रुघ्न सिन्हा नहीं चाहते थे कि परीक्षित साहनी उनकी फिल्म में एक्टिंग करें. वे उनके रोल से बिल्कुल खुश नहीं थे. इन दोनों के बीच भी फिल्म के रोल को लेकर था. कहानी यह थी कि शत्रुघ्न को लगा कि परीक्षित का प्रदर्शन और किरदार शत्रुघ्न पर भारी पड़ रहा है. शत्रुघ्न ने परीक्षित की भूमिका को कम करवाने के लिए अपने अजीज दोस्त सुभाष घई के पास गए. आगे सुभाष घई ने उनकी बात मानी और परीक्षित की भूमिका को कम कर दिया.
बाद में इन बातों पर सुभाष घई ने एक अलग ही जवाब दिया, जिस पर परीक्षित ने कभी यकीन नहीं किया. रिपोर्ट के अनुसार, शत्रुघ्न सिन्हा के कहने पर उन्होंने फिल्म से परीक्षित की भूमिका नहीं काटी थी. सुभाष ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने अपने कारणों से परीक्षित की भूमिका काटी थी. उन्हें लगा कि फिल्म स्लो हो रही है और फिल्म खिंचने लगी है. इसके लिए सुभाष ने परीक्षित को एक पत्र लिखा था. हालांकि परीक्षित ने कभी भी इस पर विश्वास नहीं किया.
बता दें कि परीक्षित 50 के दशक के सुपरस्टार रहे बलदेव साहनी के बेटे हैं. परीक्षित दूरदर्शन के सीरियल 'गुल गुलशन गुलफाम' में बैरिस्टर विनोद का किरदार निभाने के लिए फेमस थे. आज भी इस किरदार के लिए उन्हें याद किया जाता है. इसके अलाला वे 'लगे रहो मुन्नाभाई', '3 इडियट्स' और 'पीके' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
Comments
Post a Comment