3 अफेयर, 3 शादियां और 1 हसीना के साथ संबंधों में उलझी जिंदगी, अकाल मौत मरने वाले हीरो को नसीब नहीं हुआ सच्चा प्यार

 बॉलीवुड सिनेमा ने अपने गौरवाशाली 100 साल से भी ज्यादा का समय पूरा कर लिया है. 1 शताब्दी में बॉलीवुड फिल्मों और फिल्मी सितारों की जिंदगी में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. लेकिन भारतीय सिनेमा में 50 के दशक को स्वर्णिम काल का नाम दिया गया है. इसी दौर में बॉलीवुड के सबसे जहीन और नई कहानी आंदोलन को सिनेमा के जरिए देशभर में फैलाने वाले सितारों की फिल्में आज कल्ट क्लासिक मानी जाती हैं. 50 के दशक में 1 ऐसा ही सितारा 'गुरु दत्त' (Guru Dutt) भी अपनी कला से बॉलीवुड को समृद्ध करने आया था. 'प्यासा' (Pyaasa 1957), 'बाजी' (Baazi 1951), 'साहेब बीबी और गुलाम' (Saheb Bibi Aur Ghulam 1962) जैसी कालजयी फिल्में देने वाले गुरुदत्त महज 39 साल की अल्प आयु में अकाल मौत स्वर्ग सिधार गए.

लेकिन अपने 39 साल की छोटी जिंदगी में अपनी कला की एक लंबी विरासत छोड़ गए. 3 बार शादी, 3 अफेयर और 1 खूबसूरत हसीना के साथ प्यार भरे संबंधों ने गुरु दत्त की जिंदगी में ऐसा तूफान खड़ा किया कि आखिरी सांस से पहले नहीं थमा. 50 के दशक के इस बदनसीब सुपरस्टार की जिंदगी का दर्दनाक अंत हो गया.

9 जुलाई 1925 को बैंगलुरु के हैडमास्टर शिवशंकर पादुकोण के घर जन्मे गुरु दत्त का असली नाम वसंत कुमार रखा गया. गुरु दत्त का बचपन बैंगलुरु में बीता और इसके बाद कोलकाता चले गए. यहां कोलकाता में अपनी कला को धार देते हुए गुरु दत्त को बंगाल से प्यार हो गया. यहीं से उन्होंने अपना नाम गुरु दत्त रख लिया. गुरु दत्त कोरियोग्राफर बनने का सपना देखते थे. इसी दौरान उन्हें डांस सीखने का मौका मिला तो अल्मोढ़ा चले गए. गुरु दत्त ने अल्मोढ़ा में डांस सीखा और मुंबई आ गए. 

कथित मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुरु दत्त ने पहली शादी विजया नाम की लड़की से की थी. इस लड़की को गुरु दत्त अपने साथ पूणा से लाए थे. लेकिन दोनों की शादी ज्यादा लंबी नहीं चली और दोनों अपने-अपने रास्ते हो लिए. इसके बाद गुरु दत्त ने अपने परिवार के बताए रास्ते पर चलने का फैसला लिया और परिवार के द्वारा चुनी गई लड़की सुवर्णा से दूसरी शादी रचा ली. हैदराबाद की रहने वाली सुवर्णा को गुरु दत्त के परिवार ने उनके लिए चुना था. 

लेकिन गुरु दत्त की दूसरी शादी का भी अंत हो गया. इसके बाद गुरु दत्त की मुलाकात हुई गीता से. 50 के दशक में गीता (Geeta Dutta) संगीत जगत की दिग्गज स्टार थीं. गीता हिंदी समेत कई भाषाओं के सैकड़ों गाने गा चुकी थीं. गीता के लिए कई डायरेक्टर लड़-झगड़ जाया करते थे. गीता को गुरु दत्त पसंद आए और दोनों ने साथ काम किया. काम के साथ ही दोनों के बीच प्यार हो गया और दोनों ने 1953 में शादी रचा ली. 

शादी के बाद गुरु दत्त और गीता के 3 बच्चे हुए. लेकिन गुरु दत्त और गीता की शादी महज 9 साल में ही हिचकोले खाने लगी. इसी दौरान गुरु दत्त की मुलाकात साउथ की एक्ट्रेस 'वहीदा रहमान' (Waheeda Rahman) से हुई. शादी-शुदा और 3 बच्चों के पिता गुरु दत्त से वहीदा को भी प्यार हो गया. दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया में सुर्खियां बटोरने लगीं. इस बात को लेकर गुरु दत्त का उनकी पत्नी से झगड़ा होने लगा. 'पति-पत्नि और वो' के बीच फंसी संबंधों की ये गुत्थी उलझती ही चली गई. 

गुरु दत्त ने इस दौरान 'प्यासा' (Pyaasa 1957), 'बाजी' (Baazi 1951), 'साहेब बीबी और गुलाम' (Saheb Bibi Aur Ghulam 1962) जैसी फिल्में बनाकर पॉपुलरिटी हासिल कर ली थी. लेकिन एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर ने गुरु दत्त की जिंदगी पर गृहण लगा दिया. पत्नी गीता ने उनसे अलग होने का फैसला कर डाला. वहीं वहीदा रहमान के साथ भी गुरु दत्त के संबंध बिगड़ने लगे. देखते ही देखते गुरु दत्त को वहीदा रहमान ने भी साइड कर दिया. गुरु दत्त की जिंदगी में 3 अफेयर, 3 शादियां और खूबसूरत हसीना वहीदा रहमान के साथ नाम जुड़ते रहे. लेकिन इसके बाद भी गुरु दत्त उम्रभर प्यार के लिए तरसते रहे. 

गुरु दत्त जैसे बदनसीब सुपरस्टार के जीवन का अंत महज 30 जुलाई 1972 को हो गया. गुरु दत्त 20 जुलाई की सुबह अपने बिस्तर पर पड़े मिले. मौत के बाद गुरु दत्त के जीवन की असल सच्चाई खुली. इसके बाद कई तरह के दावे किए गए कि गुरु दत्त ने सुसाइड किया है. लेकिन कई लोगों का मानना है कि गुरु दत्त की मौत ज्यादा शराब और नींद की दवाइयां लेने से हुई थी. 

Comments

Popular posts from this blog

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल