22 की उम्र में रचाई हाईएस्ट पेड एक्टर से शादी, धर्मेंद्र, सुनील दत्त संग किया काम, मां भी थीं जानी मानी एक्ट्रेस

 वो टॉप एक्ट्रेस जिन्होंने महज 12 साल की उम्र में ही इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर से शादी करने का फैसला कर लिया था. 22 की उम्र में इस एक्टर इंडस्ट्री के हाईएस्ट एक्टर से शादी भी रचाई थी. इस एक्ट्रेस अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया.

डेब्यू फिल्म से ही इंडस्ट्री में धाक जमाने वाली वो टॉप एक्ट्रेस कोई और नहीं अपने दौर की दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो हैं. 60-70 के दशक में अपनी मासूमियत भरी सुंदरता से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली सायरा बानो ने इंडस्ट्री में एंट्री करते ही अपनी धाक जमा ली थी.

वह जब 12 साल की थीं, तभी से उन्होंने तय कर लिया था कि वह खुद से 22 साल बड़े एक्टर से शादी रचाएंगी. एक्ट्रेस अपने स्टार पति दिलीप कुमार के बेहद करीब हैं. उनके इस दुनिया से जाने के बाद से वह इन दिनों अपने पति की याद में जिंदगी के बचे दिन खुशदिली में गुजार रही हैं.

इंडस्ट्री की सबसे मशहूर एक्ट्रेस में से एक सायरा बानो की मां भी जानी मानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. 40 के दशक में उनकी मां ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया था. उन्हें हिंदी सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार भी कहा जाता है, एक्ट्रेस का बचपन लंदन में बिता और 60 का दशक आते आते वह एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी थीं.

महज 16 साल की उम्र में सायरा बानो ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने फिल्म 'जंगली' से डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म में उन्होंने उस दौर के स्टार शम्मी कपूर के अपोजिट इस फिल्म से काफी लाइमलाइट लूटी थी.

सायरा बानो ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया. इनमें 'शागिर्द', 'दीवाना', 'सगीना' और 'पड़ोसन' जैसी कई ऐसी फिल्में रही जिनसे उन्हें खास पहचान मिली. लोग सायरा बानो को दिलीप कुमार संग उनकी सच्ची मोहब्बत के लिए भी याद करते हैं.

महज 16 साल की उम्र में सायरा छुट्टियां मनाने भारत आईं तो उन्हें फिल्म जंगली का ऑफर मिला, जिसमें शम्मी कपूर लीड रोल में होने वाले थे. उनकी मां नसीम बानो कभी नहीं चाहती थीं कि सायरा फिल्मों में आएं, क्योंकि उनकी मां नसीम बानो जानती थीं कि अगर वो फिल्मों में आती रहीं, तो लोग सायरा की तुलना उनसे जरूर करेंगे. इसलिए उन्होंने खुद 1957 से हिंदी फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था.




Comments

Popular posts from this blog

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।