बॉलीवुड पार्टीज में सभी हीरो जमकर छलकाते थे जाम, 2 बोतल शराब पी जाते थे राजेश खन्ना, हीरोइनें बनाती थीं खाना
दिग्गज एक्टर रंजीत ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. 70 और 80 के दशक में उन्होंने विलेन बनकर सिल्वर स्क्रीन पर तहलका मचा दिया था.अब रंजीत ने खुलासा किया कि उनके जमाने में किस तरह की बॉलीवुड पार्टी हुआ करती थी. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि भले ही वह बड़े पर्दे पर शराब और सिगरेट पीते हुए नजर आते थे, लेकिन असल जिंदगी में हमेशा नशे से दूर रहे हैं. शराब को तो वह हाथ भी लगाते हैं, लेकिन वह अपने घर पर सभी दोस्तों को पार्टी दिया करते थे.
न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में रंजीत ने कहा, ‘मेरे पैरेंट्स दिल्ली में रहते थे और मैं जुहू में रहता था, इसलिए सभी लोग शाम को वहां इकट्ठा होते थे. रीना रॉय परांठे बनाती थीं, परवीन बाबी ड्रिंक बनाती थीं, मौसमी चटर्जी फिश तो नीतू कपूर भिंडी बनाती थीं. कुछ इस तरह का माहौल हुआ करता था.’
रंजीत ने बताया कि उनकी हाउस पार्टी में सिर्फ फीमेल एक्टर्स ही नहीं बल्कि मेल एक्टर्स भी आती थीं. उन्होंने कहा, ‘सुनील दत्त, राज कुमार, संजय खान, फिरोज खान, धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा सभी पार्टी में आते थे. राजेश खन्ना तो रातभर में एक-दो बोतल शराब पी जाते थे.’
रंजीत ने बताया कि वह एक दिन में कई शिफ्ट में काम करते थे और जब वह घर वापस लौटते थे तो पार्टी शुरू हो चुकी रहती थी. उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि जो अपने घर पर मेहमानों का स्वागत करता है उस पर भगवान का आशीर्वाद होता है. मेरे पास पर्याप्त जगह थी इसलिए मैं लोगों को खूब एंटरटेन करता था.’
रंजीत से पूछा गया कि जब सभी हीरो रातभर पार्टी में शराब पीते थे तो फिर वे सुबह काम पर कैसे जाते थे? इसके जवाब में एक्टर ने कहा कि दोपहर से पहले कोई उठता नहीं था. कोई एक बजे उठ रहा है, तो कोई दो बजे. उसके बाद सभी लंच करके शूटिंग पर जाते थे.
Comments
Post a Comment