आतंकवाद का लगा आरोप, तो फिल्म इंडस्ट्री ने लगाया बैन, फरिश्ता बनकर आया डायरेक्टर, 1 मूवी ने पलटी किस्मत

 विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) ने अपनी पिछली फिल्म '12वीं फेल' के चलते खूब वाहवाही बटोरी. उन्होंने अब संजय दत्त और फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में उनकी कास्टिंग को लेकर खुलासा किया है. फिल्ममेकर ने बताया कि आतंकवाद मामले में नाम आने के बाद, संजय दत्त पर पूरी इंडस्ट्री ने बैन लगा दिया था, लेकिन उन्हें यह सब सही नहीं लगा था. उन्होंने तब मुश्किल वक्त में संजय का साथ दिया और उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने की घोषणा की थी. 

संजय दत्त पहले 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में सपोर्टिंग रोल निभाने जा रहे थे, जो बाद में जिम्मी शेरगिल को मिला, जबकि लीड रोल शाहरुख खान प्ले कर रहे थे. 'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार, विधु विनोद चोपड़ा 'केलॉग्स मैनेजमेंट स्कूल' के एक इवेंट में पहुंचे, जहां फिल्ममेकर ने बताया कि वे संजय दत्त को 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में कास्ट करना नहीं चाहते थे, क्योंकि जब एक्टर जेल से बाहर आए थे और काम करने को तैयार थे, तब उन्होंने संजय से कहा कि उन्हें इंतजार करना पड़ेगा.

विधु विनोद चोपड़ा बोले, 'संजय दत्त जेल गए. मैं उन्हें बिल्कुल नहीं जानता था. पूरी इंडस्ट्री ने उन पर बैन लगा दिया था, लेकिन मुझे यह बहुत खराब लगा. मैं उनके घर गया और उनके साथ एक फिल्म का ऐलान किया. उनके पिता ने कहा कि मुझ पर भी प्रतिबंध लग जाएगा, लेकिन मैं बोला कि मुझे इसकी परवाह नहीं है.' 

विधु आगे कहते हैं, 'फिर संजय दत्त जेल से निकले. मुझे याद है कि वे मुझे कार से कॉल कर रहे थे. उन्होंने मुझसे मिलने की इच्छा जताई और कहा कि वे पहली कमबैक मूवी मेरे साथ बनाना चाहते हैं. मैंने कहा कि तुम्हारे साथ कभी फिल्म नहीं बनाऊंगा, मैंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि यही करना सही था. वह बहुत साधारण आदमी है. एक अच्छा इंसान, लेकिन साधारण. उन्हें ऐलान के बाद लगा कि हम वाकई में साथ काम करने वाले हैं. मैं बोला कि तुम्हारे साथ तब तक फिल्म नहीं बनाऊंगा, जब तक समीकरण बदल नहीं जाते, क्योंकि मैं अच्छे काम को बर्बाद नहीं करना चाहता.'

संजय यह सब समझ नहीं पाए. विधु विनोद ने स्वीकार किया, 'इसलिए, मैंने उन्हें जिम्मी शेरगिल वाला रोल करने के लिए कहा और वे तैयार हो गए. फिर शाहरुख खान मेरे पास आए और अपनी दिक्कत के बारे में बताया, तो मुझे लगा कि संजय दत्त रोल के लिए सटीक हैं. मैंने उनसे बोला- तुम मुन्नाभाई वाला रोल करोगे.' 

विधु विनोद चोपड़ा ने बताया कि संजय दत्त आदतन काम पर लेट पहुंचते थे. वे बोले, 'राजू मुझे कॉल करके कहते थे कि सर, वह अब तक नहीं पहुंचे. जब वह सेट पर पहुंचे थे, तो कॉल बैक करके पूछते, 'सर, आपने कॉल किया था?' बता दें कि फिल्म 'मुन्नाभाई' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, जिसका सीक्वल भी ब्लॉकबस्टर रहा था. दोनों ने आगे चलकर संजय दत्त की जिंदगी में फिल्म बनाई, जिसका नाम 'संजू' है.


Comments

Popular posts from this blog

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।