सेट पर कभी लेट नहीं आते थे ये बड़े सितारे, 1 हैं मुमताज के हीरो, दूसरे अमिताभ बच्चन, तीसरे को तो राजेश खन्ना ने मार दी थी लात

 लेट आने वाले इन सितारों में राज कपूर से लेकर गोविंदा तक और राजेश खन्ना जैसे दिग्गज का नाम शामिल हैं. स्टार्स की इस भीड़ में कुछ एक्टर्स ऐसे भी थे जो बॉलीवुड में अच्छा खासा मुकाम हासिल कर चुके थे. लेकिन कभी सेट पर लेट नहीं पहुंचे. आइए जानते हैं कौन हैं वो स्टार.

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक बात हमेशा सुनाई देती है कि अक्सर बड़े और पॉपुलर स्टार सेट पर लेट ही पहुंचते हैं. सुबह आठ बजे तक होगा तो वो बारह के बाद ही सेट पर हाजिरी लगाएंगे. शत्रुघ्न भी कुछ इसी तरह के एक्टर रहे हैं. लेकिन लेट आने वाले इन सितारों में राज कपूर से लेकर गोविंदा तक का नाम भले ही शामिल हों, इंडस्ट्री के कुछ ऐसे दिग्गज भी हैं, जो अपने काम पर हमेशा टाइम पर पहुंचे थे. इनमें एक तो वो एक्टर भी हैं जिन्हें कभी राजेश खन्ना ने लात मार दी थी.

स्टार्स की इस भीड़ में कुछ एक्टर्स ऐसे भी थे जो बॉलीवुड में अच्छा खासा मुकाम हासिल कर चुके थे. उसके बाद भी कामयाबी उनके सिर इस कदर नहीं चढ़ी कि वो वक्त की कद्र न करें. उन में से एक अमिताभ बच्चन भी हैं.

राजश्री अनप्लग्ड और बॉलीवुड नाओ को दिए एक इंटरव्यू में खुद अमोल पालेकर ने उन तीन सितारों के नाम बताए हैं जो सेट पर कभी लेट नहीं आए. इस लिस्ट में एक नाम जो अमिताभ बच्चन का है वो तो सभी जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं दूसरा नाम कौन सा है वो हैं मुमताज के हीरो देवानंद.

देवानंद अपने दौर के सुपरस्टार थे. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं. उनकी एक्टिंग का उस दौर में कोई सानी नहीं था. उनका स्टारडम देख अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते थें. लेकिन कभी उन्होंने अपने स्टारडम का गुरूर नहीं किया. वह हमेशा टाइम पर आते थे.

आपको जानकर हैरानी होगी कि वो तीसरे स्टार खुद अमोल पालेकर हैं. अपने इंटरव्यू में उन्होंने खुद ये तीन नाम बताए. अमोल पालेकर ने कहा कि वक्त पर आने वाला वो तीसरा कलाकार वह खुद को मानते हैं. जो इन दोनों के मुकाबले जूनियर थे. लेकिन शूटिंग पर हमेशा टाइम पर ही पहुंचते थे.

कभी अमोल और राजेश खन्ना बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे. लेकिन फिल्म आंचल के एक सीन में अमोल पालेकर को राजेश खन्ना के पैरों में पड़कर माफी मांगनी थी. लेकिन एक्टर तैयार नहीं थे. एबीपी न्यूज में छपी एक खबर के मुताबिक बाद में अनिल गांगुली ने एक ट्रिक निकाली और अमोल को कहा कि तुम बस घूटने के बल बैठकर माफी मांग लो. उसी दौरान डायरेक्टर ने राजेश खन्ना को ईशारा किया और राजेश खन्ना ने उन्हें बिना बताए लात मार दी. हालांकि इस सीन के बाद दोनों की दोस्ती में दरार आ गई थी.

Comments

Popular posts from this blog

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।