1977 में बॉक्स ऑफिस पर... इस डायरेक्टर का बजा था डंका, एक साथ दे डाली थीं 4 ब्लॉकबस्टर फिल्में
आज हम आपको बॉलीवुड के उस फिल्म निर्देशक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो साल 1977 में बॉक्स ऑफिस पर ही कब्जा कर लिया था और उनका नाम था मनमोहन देसाई (Manmohan Desai). बता दें, मनमोहन देसाई के लिए साल 1977 काफी लकी साबित हुआ था, क्योंकि उस साल उनकी 4 फिल्में 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई थी. उन्होंने उस साल अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के साथ मिलकर बॉक्स ऑफिस पर खूब हंगामा मचाया था. तो चलिए, आपको उन 4 फिल्मों के बारे में विस्तार से बताते हैं.
अमर अकबर एंथोनी: मनमोहन देसाई की यह फिल्म साल 1977 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी थी. इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था.
दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, ऋषि कपूर, नीतू सिंह, परवीन बॉबी, शबाना आजमी, निरूपा रॉय, प्राण और जीवन भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे.
धरम वीर: मनमोहन देसाई की यह फिल्म इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है यानी साल 1977 में यह फिल्म दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.
इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी चर्चाएं थीं और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ ही हंगामा मचाने लगी थी. इस फिल्म में धर्मेंद्र, जीनत अमान, जितेंद्र, नीतू सिंह और प्राण भी अहम भूमिकाओं में थे.
परवरिश: मनमोहन देसाई द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 1977 की ये चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. यह फिल्म रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी.
अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, नीतू सिंह, शबाना आजमी, शम्मी कपूर, कादर खान और अमजद खान स्टारर यह फिल्म रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. दर्शकों इस फिल्म पर जमकर अपना प्यार लुटाया था.
चाचा भतीजा: इस फिल्म को भी मनमोहन देसाई ने ही डायरेक्टक किया था. धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, रणधीर कपूर और योगिता बाली स्टारर यह फिल्म साल 1977 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर सामने आई थी. इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाना शुरू कर दिया था.
Comments
Post a Comment