लारा दत्ता ने रिजेक्ट कर दिया था बिपाशा बसु का रोल,19 साल बाद 'No Entry' को लेकर किया खुलासा, कहा- मेरी गरिमा को...
बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड’ को लेकर खबरों में हैं. जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हुई इस सीरीज में लारा के अलावा जिमी शेरगिल,आशुतोष राणा, आशीष विद्यार्थी,प्रसन्ना,एलनाज नौरोजी और सत्यजीत दुबे लीड रोल में हैं. डायरेक्टर संतोष सिंह के निर्देशन में बनीं इस सीरीज को दर्शकों ने खूब प्यार दिया. अब इस सीरीज की सफलता के बाद लारा ने कॉमेडी फिल्मों को लेकर बातें की. इसके साथ ही उन्होंने अनीस बज़्मी की ' नो एंट्री ' को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है.
लारा दत्ता ने अनीस बज़्मी की 'नो एंट्री' को लेकर बातें की. उन्होंने खुलासा किया है कि जिस बॉबी सलूजा के रोल को लेकर बिपाशा बसु दर्शकों पर छा गई थी. दरअसल उस रोल को मेकर ने उन्हें ऑफर किया था. उन्हें फिल्म में एक नहीं बल्कि दो रोल के ऑफर मिले थे. यानि उन्हें दो किरदारों में एक रोल चुनना था. उन्होंने बॉबी सलूजा का रोल रिजेक्ट कर काजल सिंघानिया का रोल करना पसंद किया. फिल्म में लारा अनिल कपूर की वाइफ बनी थीं.
Indianexpress.com से बात करते हुए लारा ने अपने प्रोफेशनल लाइफ के उस मोड़ पर चर्चा की जिसने उनकी लाइफ को बदल दी. उनका कहना है कि कॉमेडी फिल्में ने उनकी और उनके करियर को एकदम से चेंज कर दिया.
रिपोर्ट के अनुसार, लारा ने कहा- वह पल आया जब मैंने 'नो एंट्री' की. इसने मुझे पहली कॉमेडी फिल्मों में कदम रखने का मौका दिया और शायद यह एहसास हुआ कि यह कुछ ऐसा था जिसमें मैं वास्तव में अच्छा था. इसने मुझे सचेत रूप से एक निश्चित छवि से अलग होने का मौका दिया.
लारा आगे कहती हैं- मुझे फिल्म नो एंट्री में दो भूमिकाओं की पेशकश की गई थी, एक जिसे बिपाशा ने किया और एक जिसे मैंने किया. मैंने पंजाबी पत्नी को चुना क्योंकि वह मेरी वाइफ होने से बहुत अलग थी. इसके बाद मैंने जो किया उसके लिए मुझे कई वर्षों तक स्थापित किया और मुझे फिल्म इंडस्ट्री के शानदार निर्देशकों के साथ काम करने का अवसर दिया. इसने एक अभिनेत्री के रूप में मेरी गरिमा को मजबूत किया.
आगे लारा ने कहा कि जिस रूढ़िवादिता का उन्हें सामना करना पड़ता था, उसे तोड़ने के लिए उन्होंने कॉमेडी करने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि उन्हें केवल ग्लैमरस किरदार निभाने तक ही सीमित रखा गया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी अधिकांश सफल फिल्में कॉमेडी में उनकी भागीदारी का परिणाम थीं. उन्होंने आगे कहा कि कॉमेडी करने का निर्णय केवल ग्लैमर से जुड़े रहने की छोती मानसिकता से बचने और इसके बजाय उसके नॉटी और कॉमिक रोल को करने के पीछे यही वजह रही है.
Comments
Post a Comment