जब राजेश खन्ना-संजीव कुमार के बीच पनपी गलतफहमी, काका ने एक्टर को जड़ा जोरदार थप्पड़, 1 हसीना बनी वजह

 राजेश खन्ना, जिन्हें प्यार से लोग आज भी काका कहते हैं. काका तो अब हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन, उनकी फैन फॉलोइंग कितनी तगड़ी है, इस बात का अदांजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उनके दुनिया से जाने के सालों बाद भी लोग उनके बारे में बातें करते हैं. उनके फिल्मी किस्सों के साथ सेट पर होनी वाली नोक-झोक को लोग आज भी बेहद पसंद करते हैं. एक दौर था जब लड़कियां उन्हें जहां भी देखतीं, क्रेजी हो जाया करती थीं. इतना ही नहीं उनका खुमार एक्ट्रेसेस पर भी था. हर कोई राजेश खन्ना के साथ काम करने को बेचैन रहता था. राजेश खन्ना और संजीव कुमार को आपने साथ में फिल्मों में देखा होगा, लेकिन क्या आप किस्से से वाकिफ हैं, जह काका ने संजीव कुमार में तमतमाकर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था.

राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी की थी और शादी से पहले उन्हें डेट भी किया था. लेकिन, डिंपल से पहले जब लड़कियां काका को दिल दे बैठीं थी, तब वह एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू पर फिदा था. 7 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे, लेकिन 1972 में उनका ब्रेकअप हो गया था. इस ब्रेकअप के बाद संजीव कुमार और राजेश खन्ना के बीच ऐसी कुछ ऐसा हो गया था, जिसको सुनने के बाद काका आग बबूला हो गए थे. क्या है काका और संजीव कुमार से जुड़ा ये किस्सा, चलिए आपको बताते हैं...

अंजू महेंद्रू और राजेश खन्ना के प्यार के किस्से खुल्लम खुला इंडस्ट्री में हुआ करते थे. लोग दोनों को लेकर बातें करते थे. जो संजीव कुमार को खटकता था. दरअसल, संजीव कुमार, अंजू महेंद्रू के रिश्ते में मामा लगते थे. अंजू की मां शांति महेंद्रू, संजीव कुमार को भाई मानती थीं और उन्हें हर रक्षाबंधन पर राखी भी बांधती थीं. ऐसा क्या हुआ जो सेट पर सीन शूट करते वक्त काका ने अपनी खुंनस निकाली, इसका खुलासा अंजू महेंद्रू ने खुद किया था.

अंजू महेंद्रू और राजेश खन्ना का रिश्ता खत्म हुआ तो ये अफवाह फैली कि अब अंजू संजीव कुमार के साथ रिश्ते में हां. इस बात की भनक राजेश खन्ना को भी लग गई थी.

फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में अंजू ने इस बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, 'मैं कभी भी संजीव कुमार के प्यार में नहीं पड़ी. मेरे लिए तो सिर्फ वह मेरी मां के भाई थे. दरअसल, एक एक्ट्रेस थीं जिन्होंने यह अफवाह फैला दी थी कि मैं संजीव कुमार को डेट कर रही हूं. यहां तक कि मेरे एक्स बॉयफ्रेंड (राजेश खन्ना) भी यही मानने लगे थे. हमारे ब्रेकअप के काफी लंबे समय तक भी उनके मन में यही चल रहा था'.

कई सालों बाद जब संजीव और राजेश खन्ना ने एक फिल्म में साथ में काम किया तो एक सीन के दौरान राजेश खन्ना को संजीव को थप्पड़ मारना था. लेकिन सीन के दौरान सच में काका ने संजीव को जोरदार थप्पड़ जोड़ दिया था. संजीव और राजेश की कभी नहीं बनी. एक्ट्रेस आगे बताया था 'जैसी ही मेरा ब्रेकअप हुआ तो निर्देशक भट्टाचार्य और संजीव दोनों ही मेरे घर आ पहुंचे. तो मैंने उनसे कहा कि यह कोई शोक सभा नहीं है. संजीव हमेशा से मेरे लिए एक भाई के रूप में थे.'

अंजू और राजेश का रिश्ता 1972 में खत्म हो गया था. अंजू से ब्रेकअप के बाद राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली थी. अंजू से ब्रेकअप के सालों बाद संजीव कुमार और राजेश खन्ना ने साल 1974 में रिलीज हुई फिल्म 'आपकी कसम' में साथ में काम किया है. इसके बाद राजेश खन्ना और संजीव कुमार ने कभी भी एक साथ कोई फिल्म नहीं की.




Comments

Popular posts from this blog

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।