'पहले दिन से ही वो...', जीनत अमान के लिव इन रिलेशनशिप बयान पर बौखलाए मुकेश खन्ना, सुनाई खरी-खरी

 70 के दशक की वो हसीना, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आ जाती हैं. 70 के दशक की बिंदास एक्ट्रेस जीनत अमान इन दिनों अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. ये बयान उन्होंने लिव इन रिलेशनशिप पर दिया था. ये मामला अब गर्माता जा रहा है. पुराने दौर की सायरा बानो और मुमताज के बाद अब टीवी और फिल्मों में अपना जादू दिखाने वाले, घर-घर में शक्तिमान के रूप में खास पहचान बनाने वाले ये एक्टर हैं मुकेश खन्ना, जिन्होंने हाल ही में इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए, जीनत अमान को खरी-खरी सुनाई है.

'सत्यम शिवम सुन्दरम' फेम एक्ट्रेस जीनत अमान वो अदाकारा रही हैं, जिनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस पागल रहते थे. जीनत अपने बेबाक बयानों की वजह से भी खबरों में छाई रहती हैं. पिछले दिनों उन्होंने लिव इन रिलेशनशिप को लेकर एक पोस्ट साझा किया, जिसके लिए उनके साथा कलाकार ही उनकी अलोचना कर रहे हैं. इस कड़ी में मुकेश खन्ना का नाम भी शामिल हो गया है. उन्होंने क्या कहा चलिए आपको बताते हैं...

जीनत अमान ने पिछले साल इंस्टाग्राम पर अपना एक अकाउंट बनाया, जिसके बाद से वह अपनी पुरानी यादों के साथ कई बातों को फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. उन्होंने कपल्स को शादी से पहले लिव इन की सलाह दी थी, जिसके बाद लोग उन्हें भला-बुरा कह रहे हैं. इसी पर अब 'शक्तिमान' फेम एक्टर मुकेश खन्ना ने उन पर पलटवार किया है और इसे भारतीय सभ्यता और संस्कृति के अनुसार गलत बताया है.

मुकेश खन्ना ने हाल ही में दैनिक जागरण के साथ बातचीत की और इस लिव इन रिलेशनशिप वाले मुद्दे पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और इतिहास में लिव इन रिलेशनशिप जैसी बात को जगह नहीं दी गई है.उन्होंने इसको वेस्टर्न कल्चर बताया और कहा कि इसका प्रचलन वहीं से शुरू हुआ है.

वहीं, जीनत अमान के बयान पर एक्टर ने कहा कि वो जो बातें कर रही हैं. उन्होंने पहले दिन से ही पश्चिमी सभ्यता के अनुसार जिंदगी जी है. मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि जीनत अमान का लिव इन रिलेशनशिप को लेकर कहना है कि इससे लड़का और लड़की एक-दूसरे को जानेंगे तो उनका मानना है कि ये सिर्फ पहचानने की बात नहीं है. ये सभ्यता भारतीय संस्कृति में स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर शादी से पहले लड़का और लड़की पति-पत्नी की तरह लिव इन में रहते हैं तो उनकी बात नहीं बनती है फिर किसी ने सोचा है कि उन पर क्या गुजरेगी. मुकेश ने अंत में हिदायत देते हुए कहा कि जो लोग ऐसा कहते हैं उन्हें सोच समझकर बोलने की जरूरत है. 

मुकेश खन्ना के पहले एक्ट्रेस मुमताज और सायरा बानों दोनों ने लिव इन रिलेशनशिप का विरोध किया था. उन्होंने जीनत की पर्सनल लाइफ पर कमेंट करते हुए कहा था कि रिलेशनशिप पर राय देने वालीं जीनत अमान आखिरी इंसान होनी चाहिए, क्योंकि मजहर खान के साथ उनकी अपनी शादी नर्क से कम नहीं थी. वहीं, सायरा बानो ने भी कहा था कि वो कभी भी लिव इन रिलेशनशिप को सपोर्ट नहीं करने वाली है.

Comments

Popular posts from this blog

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल