देव आनंद, धर्मेंद्र से लेकर अमिताभ बच्चन तक, रणधीर कपूर की शादी में सजी थी इन सितारों की महफ़िल, रेखा को देख पहचान नहीं पाएंगे आप
बी टाउन के कपल्स की शादी में सितारों का मेला लगना आम बात है. हालांकि 70 के दशक की बात ही कुछ और थी जब बिना पैपराजी या फैशन परेड के सितारों को बिग फैट वेडिंग को एन्जॉय करते देखा जाता था. दरअसल, कई साल पहले जब किसी बड़े एक्टर की शादी होती थी तो तमाम सितारे ऐसे ही एक छत के नीचे जमा होते थे. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो रणधीर कपूर और बबीता की 1971 में हुई शादी का है, वीडियो में उस दौर के तमाम बड़े सितारों को देखा जा सकता है.
सुपरस्टार रणधीर कपूर और बबीता की शादी 70 के दशक में हुई थी. ये वो दौर था जब धर्मेंद्र, राजेश खन्ना और देव आनंद जैसे सितारे बॉलीवुड के आसमान में चमक रहे थे. इन सुपरस्टार्स के लाखों दीवाने थे और इनकी एक झलक के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते थे. शादी के वीडियो में इन सभी सितारों को एक साथ देखा जा सकता है. इसमें रणधीर कपूर के पिता और बॉलीवुड के सबसे बड़े शो मैन राज कपूर भी नजर आ रहे हैं, जो रणधीर के साथ हर रस्म में साथ खड़े हैं.
क्योंकि उस दौर में राज कपूर और उनका पूरा परिवार एक ब्रांड बन चुका था, ऐसे में तमाम सितारों का उनके घर की शादी में पहुंचना लाजमी था. इस शादी समारोह में उस दौर के तमाम बड़े सितारे पहुंचे थे. इनमें दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र, जया बच्चन और रेखा तक नजर आ रही हैं.
https://youtu.be/_f-TuNcpAm4
शादी के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रणधीर कपूर की घुड़चढ़ी हो रही है, इस दौरान वहां मौजूद सितारे बैंड पर नाचते हुए भी दिख रहे हैं. इसके अलावा तमाम बड़े सितारे रणधीर और बबीता को शादी की बधाई भी देते दिख रहे हैं.
Comments
Post a Comment