रेखा-जया और अमिताभ जब तीनों एक साथ मिलते थे, फिर क्या होता था?
जया बच्चन ने इस बारे में कहा था- हम बस कहानी के हिसाब से अभिनय कर रहे थे. बाकी सब प्रेस के ख्यालों की उपज थी. फिल्म का नाम था सिलसिला. यानी एक असल जिंदगी पर्दे पर दिखाई दे रही थी.
सिलसिला फिल्म की शूटिंग कश्मीर में शुरू हो चुकी थी. इसे बेहद गोपनीय रखा गया था. मीडिया के आने पर पाबंदी थी.
यश चोपड़ा बहुत सतर्क थे. वक्त का तकाजा था. कहते हैं कि वे दोनों महिलाओं को जितना हो सके उन्हें दूर रखने की कोशिश में जुड़ जाते थे.
शूटिंग खत्म होने के बाद यश चोपड़ा ने कहा था कि मैं सिलसिला की शूटिंग के दौरान डरा हुआ रहता था. क्योंकि रियल लाइफ की कहानी रील लाइफ में उतारी जा रही थी.
फिल्म में जया अमिताभ की पत्नी है और रेखा उनकी गर्लफ्रेंड. यश चोपड़ा ने अपने इंटरव्यू में बताया था.
यार तुम दोनों में मेरे अच्छे दोस्त हो. इसी वजह से मेरी पिक्चर में काम कर रहे हो. मेरे सेट पर कोई गड़बड़ी मत कर देना.
दोनों में मुझे यकीन दिलाया ऐसा कुछ नहीं होगा. आप चिंता न करें. और वाकई किसी ने मुझे परेशान नहीं किया.
उस दौर में छपी खबरों की माने तो रेखा जया का सामना करने से परहेज़ करती थीं. जया जब सेट चली जाती तभी रेखा वहां आती थीं.
अगर किसी वक्त तीनों को एक साथ सेट पर मौजूद होना होता तो वे ऐसे बिहेव करते थे जैसे किसी को जानते ही नहीं हैं.
Comments
Post a Comment