इस सुपरस्टार के लेट पहुंचने की आदत से परेशान हो गया था प्रोड्यूसर, सेट पर होती थी शख्स की पिटाई

  इंडिया के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना से जुड़े कई किस्से अक्सर सुनने को मिलते हैं. राजेश ने अपने करियर में लगातार कई फिल्में हिट दी हैं. उनकी एक्टिंग-स्टाइल पर लड़कियां फिदा थीं. हालांकि, राजेश खन्ना की एक खराब आदत थी. दरअसल, वो पंक्चुअल नहीं थे. उनकी इसी आदत से परेशान होकर एक बार तो प्रोड्यूसर ने एक शख्स हायर किया, और एक्टर के लेट होने पर उसकी पिटाई करते थे. प्रेम चोपड़ा ने इस बारे में बताया था.

प्रेम ने एक इंटरव्यू में बताया- 'राजेश एक महान एक्टर थे, लेकिन उन्हें सेट पर लेट आने की आदत थी. सेट पर मौजूद लोगों को ये अच्छा नहीं लगता था. जब लोग सेट पर पहुंच जाते और तैयार होकर बैठ जाते थे तो घंटों के इंतजार के बाद राजेश पहुंचते थे. प्रोड्यूसर उन्हें शूट से पहले लंच करने के लिए बोलते थे, लेकिन वो पहले अपना काम खत्म करते थे. '

राजेश खन्ना के सेट पर लेट पहुंचने को लेकर प्रेम ने बताया था, 'मैं हाथी मेरे साथी की मद्रास में शूटिंग कर रहा था. फिल्म के निर्माता काम को लेकर बहुत सख्त इंसान थे. वो राजेश खन्ना को लेने के लिए एक आदमी को भेजते थे, लेकिन उसके बावजूद वो लेट पहुंचते थे.'

प्रेम ने कहा, 'प्रोड्यूसर ने एक शख्स को हायर किया और जब राजेश खन्ना सेट पर लेट आते थे तो उस शख्स को पीटा जाता था. प्रोड्यूसर उस शख्स से पूछता था कि क्या हम तुम्हें टाइम पर आने के लिए पेमेंट नहीं दे रहे हैं? ये राजेश खन्ना के लिए के लिए मैसेज होता था और फिर कुछ समय बाद राजेश सेट पर टाइम से पहुंचने लगे.'

बता दें कि राजेश ने अपने करियर में खूब सक्सेस का स्वाद चखा है. उन्होंने साल 1969 से 1971 तक 15 हिट फिल्में दी थीं. अराधना से हाथी मेरे साथी तक उन्होंने सक्सेस को एंजॉय किया. राजेश की जोड़ी को मुमताज, शर्मिला टैगोर के साथ काफी पसंद किया गया था. मुमताज के साथ एक्टर का 100 परसेंट सक्सेस रेश्यो था. उनकी फिल्म रोटी, आईना, अपना देश, दो रास्ते, सच्चा झूठा और आप की कसम को क्रिटिकली खूब पसंद किया गया.


Comments

Popular posts from this blog

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।