'मैं नहीं चाहता ऐसी लड़की मेरे घर…' जब राज कपूर ने मुमताज को लेकर कही थी यह बात

 बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस मुमताज को भला कौन नहीं जानता। एक्ट्रेस ने ना जाने कितनी हिट दीं और ना जाने कितने दिग्गज एक्टर्स के साथ पर्दे पर रोमांस किया। एक वक्त था जब आम लोगों के साथ-साथ कई स्टार्स भी मुमताज़ (Mumtaz) की खूबसूरती पर फिदा थे। एक्ट्रेस ने काफी छोटी उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था।

एक्ट्रेस बॉलीवुड के शोमैन कहे जाने वाले राज कपूर के साथ भी काम करना चाहती थीं। इतना ही नहीं उन्हें राज कपूर की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' का ऑफर भी आया था, लेकिन शम्मी कपूर की वजह से राज कपूर उन पर बुरी तरह से भड़क गए थे और उन्हें फिल्म से बाहर निकाल दिया था। क्या है पूरा किस्सा आइए आपको बताते हैं। 

रेडिट पर मुमताज का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इंटरव्यू में मुमताज से जब पूछा गया कि 'कौन से ऐसे निर्माता हैं, आप जिनके साथ काम नहीं कर पाई थीं'? इस पर मुमताज ने कहा कि 'महबूब खान, राज कपूर और बिमल रॉय।' इसके आगे मुमताज कहती हैं कि 'मुझे राज कपूर ने वैसे ट्रोपेज कलाकार के तौर पर फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में कास्ट किया था। लेकिन बाद में राज कपूर ने यह कहते हुए उन्हें इंकार कर दिया था कि वो मुझे इस फिल्म में कैसे कास्ट कर सकते हैं। मैं शम्मी से शादी करने जा रही हूं, कपूर परिवार की बहू बनने वाली हूं। राज कपूर को मनाने के लिए मैंने काफी कोशिश की। मैंने उन्हें बताया भी था कि मैं उनसे शादी नहीं कर रही हूं, लेकिन वह इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे थे कि मैं सच बोल रही थी। उन्हें कहीं न कहीं लगा कि मैं शम्मी से शादी करूंगी।'

मुमताज ने आगे बताया कि राज कपूर ने आगे उनसे कहा था कि 'तुम हमारे घर आओगी और हम नहीं चाहते कि तुम फिल्म में इतने छोटे कपड़े पहनो। तो उन्होंने मुझे काम से निकाल दिया कि नहीं तुमको नहीं लूंगा।'

बता दें कि शम्मी कपूर और मुमताज एक समय पर रिश्ते में थे। एक्ट्रेस ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह उनसे बेहद प्यार करती थीं, लेकिन हमारा रिश्ता टूट गया था क्योंकि शम्मी चाहते थे कि शादी के बाद वह फिल्मों से दूरी बना लें। मुमताज को उस समय लगा था कि 17 की उम्र में शादी करना जल्दबाजी होगी। मुमताज ने कहा था कि "मैं केवल 17 साल की थी। वह मुझसे 18 साल बड़े थे। मेरे लिए शादी करना बहुत जल्दी था। मुझे कुछ बनाना था। मैं कुछ हासिल करना चाहती थी।"


Comments

Popular posts from this blog

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।