हीरो बनकर डेब्यू फिल्म से काटा बवाल, आमिर-गोविंदा-अक्षय सब पर पड़ा भारी, अब बन चुका है खूंखार 'विलेन'
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) अपने जमाने में बॉक्स ऑफिस पर राज करते थे. वहीं, अपने पिता की राह पर चलते हुए उनके दोनों बेटों सनी देओल और बॉबी देओल ने भी एक्टिंग को ही अपना करियर बनाया और दोनों की ही बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री हुई थी.
आज हम बात करने वाले हैं बॉबी देओल की. बता दें, बॉबी देओल ने साल 1995 में आई फिल्म 'बरसात' से बॉलीवुड में कदम रखा था और उनकी फिल्मों में एंट्री काफी धमाकेदार रही थी, क्योंकि उनकी डेब्यू फिल्म रिलीज के साथ दर्शकों के दिलों में बस गई थी.
विकिपीडिया के आंकड़ों के अनुसार, बॉबी की डेब्यू फिल्म 'बरसात' रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. यह उस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. इस फिल्म को बनाने में मेकर्स के लगभग 8.25 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, जबकि इसकी कुल कमाई 34 करोड़ रुपये हुई थी.
बता दें, यह एक रोमांटिक एक्शन फिल्म थी, जिसमें बॉबी देओल के साथ-साथ ट्विंकल खन्ना भी पहली बार बड़े पर्दे पर एक्टिंग करती नजर आई थीं. फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था. इतना ही नहीं, इस फिल्म के लिए बॉबी और ट्विंकल दोनों ने बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम किया था.
बता दें, बॉबी देओल की डेब्यू फिल्म 1995 में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में आमिर खान, अक्षय कुमार और गोविंदा जैसे दिग्गज अभिनताओं को पछाड़ दिया था. उस साल आमिर की फिल्म 'रंगीला' पांचवी और 'अकेले हम अकेले तुम' दसवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.
वहीं, अक्षय कुमार की 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' 1995 की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, जबकि गोविंदा की 'कुली नंबर 1' उस साल की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.
वहीं, डेब्यू फिल्म के बादन बॉबी का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन इन दिनों एक बार फिर से वह तहलका मचाने लगे हैं. आज कल उन्होंने अपना अवतार बदल लिया है और वह इन दिनों हीरो नहीं बल्कि विलेन बनकर लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. पिछले साल रणबीर कपूर की 'एनिमल' में उनके खूंखार रूप को बेहद पसंद किया और अब जल्द ही वह साउथ की फिल्म 'कंगुवा' में एक विलेन के अवतार में नजर आने वाले हैं.
Comments
Post a Comment