राजेश खन्ना के घर एसी ठीक करने गए थे इरफान, तिग्मांशु धुलिया को सेट पर दी थी गाली

 बॉलीवुड के शानदार कलाकारों में शुमार इरफान खान हमारे बीच नहीं हैं और आज ही के दिन 29 अप्रैल 2020 को वो हम सबको को अलविदा कहकर चले गए थे। एक्टर भले अब हमारे बीच न हों, लेकिन उनकी यादें, उनका काम, उनका अंदाज कभी मरने वाला नहीं। जब भी बॉलीवुड के जानदार और शानदार कलाकारों की बात होगी, उस लिस्ट में इरफान काफी ऊपर मौजूद होंगे। आज सोमवार को उनकी डेथ एनिवर्सरी पर जानते हैं एक्टर से जुड़ा किस्सा जब वह फिल्म इंडस्ट्री से कोसों दूर थे और एसी ठीक करने के लिए राजेश खन्ना के घर पहुंच गए थे।

इरफान के निधन ने इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि दुनिया भर में उनके फैन्स को गहरा झटका दिया। एक्टर से जुड़े कई अनसुने किस्से ऐसे हैं जिसके बारे में सुनकर हैरानी होगी। एक ऐसा ही किस्सा है बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना के घर AC ठीक करने पहुंचे इरफान का। एक्टर से जुड़ा एक और मजेदार किस्सा खूब चर्चा में रहा जिसमें बताया गया था कि उन्होंने सेट पर फिल्म मेकर तिग्मांशु धुलिया को गाली दी थी।

बता दें कि बॉलीवुड में एंट्री से पहले इरफान इलेक्ट्रिशियन का काम करते थे। मुंबई आकर इरफान ने खूब स्ट्रगल किया और जब इलेक्ट्रिशियन का काम मिला तो इस दौरान उन्हें मौका मिला राजेश खन्ना के घर जाने का। ये अपने आपमें एक अनोखा अनुभव रहा, जिसके बारे में इरफान ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था।

इरफान खान ने बताया था कि जब वह राजेश खन्ना के घर AC ठीक करने पहुंचे थे तो एक्टर की कामवाली ने दरवाजा खोला था। उन्होंने ये भी कहा कि चूंकि मैं एक्टिंग से जुड़ा नहीं था तो ऐसे में बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना को देखकर मैं बहुत खुश हुआ था।

इरफान खान फिल्म 'सलाम बॉम्बे' से इंडस्ट्री में कदम रखा था और करियर की शुरुआत दूरदर्शन के सीरियल 'श्रीकांत' से की थी। 'श्रीकांत' सीरियल के अलावा उन्होंने 'भारत एक खोज', 'चाणक्य', 'चंद्रकांता', 'बनेगी अपनी बात' और संजय खान के सीरियल 'जय हनुमान' में काम किया। बता दें कि जय हनुमान में इरफान ने महर्षि वाल्मीकि की भूमिका निभाई थी। उनकी खूबी थी उनकी नैचुरल एक्टिंग, जिसके लोग मुरीद बन गए।

उनकी पहली फिल्म 'सलाम बॉम्बे' मीरा नायर ने बनाई, जिसमें इरफान को कास्ट किया गया लेकिन उनका सीन काट दिया गया था। बताया जाता है कि सीन कटने पर रघुवीर यादव के कंधे पर सिर रखकर इरफान काफी रोए भी थे। बताया जाता है कि इसी के बाद मीरा नायर ने इरफान से लीड रोल का वादा किया था और उन्हें साल 2006 में रिलीज फिल्म 'द नेमसेक' में लीड रोल दिया भी।

इरफान का एक और किस्सा तिग्मांशु धूलिया से जुड़ा है। उनकी फिल्में 'हासिल', 'पान सिंह तोमर' और 'साहिब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में इरफान काम भी कर चुके हैं। तिग्मांशु ने खुद ये किस्सा एक इंटरव्यू में सुनाया था और बताया कि 'साहिब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स' की शूटिंग के दौरान जब वह सेट पर पहुंचे तो देखा इरफान गुस्से में थे और उनपर भड़क उठे थे। इस गुस्से की वजह हैरान करने वाली थी।

दरअसल सेट पर मधुमक्खियों का एक छत्ता था, जिसे तिग्मांशु ने हटाने को कहा था। किसी शख्स ने उस छत्ते को हटाने के लिए उसमें आग लगा दी और यही देखकर इरफान बौखला गए थे। तिग्मांशु ने बताया था कि ये उनके लिए किसी नरसंहार की तरह था। उन्होंने कहा- जब सेट पर पहुंचा तो इरफान ने चार गाली दी और कहा- ये क्या किया है तुमने, तुम्हें पता है मधुमक्खियां क्या चीज होती हैं? इसपर डायरेक्टर ने सफाई दी और कहा कि उन्होंने जलाने के लिए नहीं कहा था।


Comments

Popular posts from this blog

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।