अमिताभ-महमूद-शर्मिला टैगोर संग किया काम, पान की दुकान पर मिला शादी का प्रपोजल, दावत खाते हुए मिली थी पहली फिल्म
अमिताभ बच्चन की फिल्म शराबी और चुपके-चुपके में नजर आ चुके वो एक्टर जिन्होंने ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि कॉमिक अंदाज से भी फैंस का दिल जीता. इस एक्टर का एक्टिंग की दुनिया में आने का किस्सा भी काफी दिलचस्प रहा है. अपने डायलॉग बोलने के अंदाज को लेकर भी ये एक्टर काफी चर्चा में रहा. जानें कौन हैं वो एक्टर.
हिंदी सिनेमा में अपने शानदार किरदारों के जरिए इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाने वाले वो मशहूर अभिनेता ओम प्रकाश हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग से अच्छे-अच्छे कॉमेडियनों के भी पसीने छूट जाते थे. एक्टर ने 12 साल की उम्र में क्लासिकल संगीत सीखना शुरू कर दिया था. उन्हें सगीत के अलावा थियेटर व फिल्मों में दिलचस्पी थी.
कुछ समय तक ओम प्रकाश ने ऑल इंडिया रेडियो में काम किया था. एक दिन वह अपने दोस्त की शादी में गए थे. वहां वह हंसी मजाक कर रहे थे,उसी दौरान एक प्रोड्यूसर दलसुख पंचोली की नजर उन पर पड़ी और इसी दावत के बाद ओमप्रकाश को फिल्म ‘दासी’ से एक्टिंग की दुनिया में पहला ब्रेक मिला.
अपने करियर में ओमप्रकाश ने कई हिट फिल्मों में काम किया. इनमें आजाद, मिस मैरी, हावड़ा ब्रिज, दस लाख, प्यार किए जा, खानदान, साधु और शैतान, गोपी, दिल दौलत दुनिया समेत कई फिल्मों में काम किया था. वह डायरेक्टर भी रहे चुके हैं.
राजकपूर और नूतन जैसे स्टार्स को लेकर भी उन्होंने फिल्में बनाई हैं. उनकी फिल्म का नाम था कन्हैया. अपनी फिल्मों में उन्होंने ज्यादातर पॉजिटिव रोल ही निभाए थे. एक्टर की लव स्टोरी भी काफी दिलस्प है. रेडियो में काम करते हुए उनकी मुलाकात एक फैन से हुई थी, जो रेडियो में उनसे मिलने आया करती थी.
वो लड़की सिख परिवार से थी. जो अक्सर रेडियो स्टेशन पर ही उनसे मिलने आती थी. इस रिश्ते का के बारे में जब उनके घरवालों का पता चला तो वह इस शादी से राजी नहीं हुए. उनकी मां बीमार रहती थीं और चाहती थीं कि ओम प्रकाश जल्दी शादी कर लें.
एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक मप्रकाश एक दिन पान की दुकान पर खड़े थे, उसी दौरान वहां एक महिला ने उनसे कहा कि वह उनकी बेटी से शादी कर लें. उन्होंने ये भी बताया कि उनकी मां राजी है. महिला की गुहार सुनते ही ओमप्रकाश मान गए और अपना पहला प्यार भुलाकर उन्होंने इस लड़की से शादी रचा ली थी.
Comments
Post a Comment