मिल गया अभिनेता राजेश खन्ना का जबरा फैन! दिवानगी ऐसी कि उनके नाम पर चला रहा ये शॉप, भारत का पहला...
यह रेस्टोरेंट दिल्ली के चाणक्यपुरी में 'द ट्रीट' नाम से स्थित है, जो कि दिल्लीवासियों के बीच में काफी मशहूर है. वहीं इस रेस्टोरेंट के चलाने वाले फैन को राजेश खन्ना का बेटा कहा जाता है. इस रेस्टोरेंट के संचालक विपिन ओबेरॉय ने बताया कि वह राजेश खन्ना के बहुत बड़े फैन हैं और यह रेस्टोरेंट राजेश खन्ना ने खुलवाया था. राजेश जब भी दिल्ली आते थे, तो उनके रेस्टोरेंट पर जरूर आते थे. आपको बता दें कि यह रेस्टोरेंट 31 सालों से चल रहा है.
इस रेस्टोरेंट में इस दिवंगत सुपर स्टार राजेश खन्ना की तस्वीरों से पूरी तरह से कवर किया गया है. इसके अलावा उनका एक बहुत बड़ा एक मोम का मूर्ति भी बना है, वहीं इस कैफे में पूरे दिनभर राजेश खन्ना पर फिल्माए गए कुछ लोकप्रिय गाने बजते रहते हैं.
वहीं 'द ट्रीट' कैफे में आपको हर प्रकार का चाइनीस फूड खाने को मिलेगा. आपको बता दें कि यह चाणक्यपुरी में सबसे लोकप्रिय भोजन स्थलों में से एक है और पूरी दिल्ली से कॉलेज के छात्र और फिल्म प्रेमी नियमित रूप से यहां आते हैं. यह भारत के पहले सेलिब्रिटी-थीम वाले रेस्तरां में से एक है.
इस रेस्टोरेंट में ₹800 में दोनों आराम से खा सकते हैं. इसकी टाइमिंग की बात करें, तो यह दोपहर 12:30 बजे से लेकर रात के 1:00 बजे तक खुला रहता है और इस कैफे का नजदीकी मेट्रो स्टेशन दुर्गाबाई देशमुख साउथ केंपस है.
Comments
Post a Comment