जिसके लिए करियर छोड़ा उसी ने शराब के चलते नर्क बना दी जिंदगी, दिग्गज एक्ट्रेस की दर्दनाक कहानी

 ये दिग्गज अभिनेत्री कोई और नहीं बबीता हैं. बबीता का जन्म 20 अप्रैल, 1948 को पाकिस्तान के कराची में एक सिंधी फैमिली में हुआ था. भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के दौरान उनकी फैमिली भारत में ही बस गई. वहीं बबीता बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का सपना देखा करती थीं.

18 साल की उम्र में बबीता ने ‘दस लाख’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था लेकिन उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई. इसके बाद एक्ट्रेस ने 1967 में राजेश खन्ना के साथ राज में काम किया और इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था. फिर उनकी जितेंद्र के साथ फर्ज फिल्म भी सुपरहिट रही और बॉलीवुड में बबीता के करियर की गाड़ी चल निकली थी.

बबीता ने अपनी दमदार अदाकारी और खूबसूरी से लाखों लोगों के दिलों में जगह बना ली थी.

वे 70 के दशक की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी थी और बड़े से बड़ा स्टार उनके साथ काम करने की ख्वाहिश रखने लगा था. हालांकि करियर के पीक पर उन्होंने फिर ऐसा फैसला लिया जो उनके लिए दर्दनाक बन गया.

दरअसल 1969 में रणधीर कपूर और बबीता की पहली मुलाकात फिल्म 'संगम' के सेट पर हुई थी. इस फिल्म से दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और इनकी मुलाकातें होने लगी और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. हालांकि इनका ये रिश्ता टाइमपास वाला ही था.

वहीं जब रणधीर कपूर के पिता राज कपूर को दोनो के अफेयर के बारे में पता चला तो उन्होंने रणधीर से कहा, शादी करने का इरादा है या नहीं, जब वो बुड्ढी हो जाएगी तब शादी करेगा. इसके बाद घरवालों के कहने पर उन्होंन बबीता से 6 नवंबर 1971 को शादी कर ली. हालांकि दोनों का शादी का इरादा नहीं था.

शादी के बाद बबीता और रणधीर दो बेटियों करिश्मा और करीना के पैरेंट्स बने. इसके बाद बबीता ने अपने करियर को छोड़ घर-गृहस्थी संभाल ली थी.

लेकिन एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी ज्यादा दिन ठीक नहीं चली. दरअसल शादी के कुछ साल बाद रणधीर की फिल्में फ्लॉप होने लगी और उनका करियर ढलान पर आ गया. इसके बाद रणधीर शराब में डूब गए.

रणधीर के शराब पीने की आदत से बबीता काफी परेशान रहने लगी थी. इस वजह से दोनों के बीच अनबन भी रहने लगी. दोनों के रिश्ते में दरार आ गई. इसके बाद बबीता अपनी दोनों बेटियों करिश्मा और करीना को लेकर अलग रहने लगीं. उन्होंने रणधीर कपूर का घर छोड़ दिया. हालांकि इस कपल ने कभी तलाक नहीं लिया

35 सालों तक एक दूसरे से अलग रहने के बाद कुछ टाइम पहले ही बबीता और रणधीर एक बार फिर से साथ रह रहे हैं.

Comments

Popular posts from this blog

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।