जीनत अमान से शादी करना चाहते थे ये दिग्गज एक्टर, बोले- ' उनके लिए आज भी हैं फीलिंग्स...'

 70 के दशक में जीनत अमान बॉलीवुड की सुपर ग्लैम गर्ल थी. उन्होंने हिंदी सिनेमा में फैशन के नए स्टैंडर्ड सेट किए थे साथ ही अपनी दमदार एक्टिंग से भी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी. जीनत के चाहने वालों की भी कमी नहीं थी. वहीं तमाम स्टार्स भी उनके दीवाने थे. वहीं एक दिग्गज एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वे जीनत अमान के शादी करना चाहते थे और आज भी उनके दिल में जीनत के लिए फीलिंग्स हैं.  

दरअसल दिग्गज अभिनेता दीपक पराशर ने टाइम्स नेटवर्क से बातचीत के दौरान अपनी 'इंसाफ का तराजू' की को-स्टार जीनत अमान के लिए अपने लगाव के बारे में खुलकर बात की. दीपक ने खुलासा किया कि वह जीनत के प्यार में पागल थे, लेकिन उनकी मां को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था. दीपक ने खुलासा किया कि उनके मन में अभी भी 'सत्यम शिवम सुंदरम' स्टार के लिए फीलिंग्स हैं. दीपक ने कहा, “ज़ीनत अमान और मैं दोस्त थे और हम अपने सुख-दुख एक साथ शेयर करते थे. हम दिन-ब-दिन करीब आते गए लेकिन मेरी मां ने इस पर फुलस्टॉप लगा दिया. मां ने कहा था, 'अगर तुम उससे शादी करोगे तो तुम सफल नहीं होओगे, तो मैं असमंजस में था.''

जब दीपक से पूछा गया कि उन्होंने ज़ीनत का साथ क्यों छोड़ दिया, तो उन्होंने कहा, “ऐसा इसलिए था क्योंकि उसके साथ बहुत कुछ चल रहा था (संजय खान के साथ जीनत के खराब रिश्ते के बाद) और उन्हें अकेला छोड़ना ज़रूरी था. हमने इसके बारे में कुछ बातचीत की और उन्होंने मुझे बताया कि वह इसके बारे में निश्चित नहीं थी क्योंकि वह केस लड़ रही थी और खुद को बर्बाद महसूस कर रही थी. 

बता दें कि ज़ीनत अमान ने बाद में मज़हर खान से शादी की थी लेकिन 1998 में उनका तलाक हो गया. दीपक ने याद करते हुए कहा, “मज़हर ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया और उन्होंने किसी तरह उनकी कमजोरियों और भावनाओं को पकड़ लिया. अचानक मुझे पता चला कि वे शादीशुदा हैं. लेकिन उसके साथ उसका समय भी कठिन रहा.''

इसके बाद उन्होंने 10 साल पहले जीनत से अपनी आखिरी मुलाकात का जिक्र किया. दीपक ने कहा, “ज़ीनत जैसी कोई लड़की नहीं. जब मैं उनसे 2014 में (एक फैशन शो में) मिला, तो मैंने उनसे कहा कि मैं उन्हें अपनी दुल्हन बनाना चाहता हूं. मेरे मन में अभी भी उनके लिए फीलिंग्स हैं.वह सबसे अच्छी मां, सबसे अच्छी बेटी हैं वह एक ग्रेट वाइफ हैं. मुझे उन पर बहुत गर्व है. ”



Comments

Popular posts from this blog

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल