अमिताभ बच्चन से पहले डैनी डेन्जोंग्पा से हुई थी जया बच्चन की मुलाकात, इस मुश्किल ने यादगार बन दी दोनों की दोस्ती

 डैनी डेन्जोंगपा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से कई दशकों से जुड़े हुए हैं। अभिनेता ने अपने करियर में लगभग सभी सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। इसके साथ ही हिट फिल्मों की उनके पास एक लंबी फेहरिस्त है। काम के साथ- साथ डैनी इंडस्ट्री में अपनी दोस्त के लिए भी जाने जाते हैं। इनमें जया बच्चन का नाम भी शामिल है। हालांकि, दोनों की दोस्ती फिल्मों में आने से पहले ही हो गई थी।

जया बच्चन और डैनी डेन्जोंगपा तब दोस्त बने थे, जब दोनों एक्टिंग के गुर सीख रहे थे। इस दौरान अभिनेत्री ने उनकी एक मुश्किल आसान की थी, जो बाद में फिल्म इंडस्ट्री में उनकी पहचान बन गई। इसके साथ ही जया और डैनी डेन्जोंगपा की दोस्ती भी यादगार बन गई।

डैनी डेन्जोंगपा से जया बच्चन की मुलाकात अमिताभ बच्चन से भी पहले हुई थी, जब वो एफटीआईआई (FTII) में पढ़ाई कर रही थीं। दोनों एक ही बैच में शामिल थे। इस दौरान दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई। यहां तक कि डैनी को ये नाम भी जया बच्चन ने दिया है।

डैनी डेन्जोंगपा का असली नाम शेरिंग फिंटसो डेन्जोंगपा है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री उन्हें डैनी के नाम से जानती है, जो गुड्डी की देन है। डैनी के ये नाम मिलने का किस्सा एफटीआईआई के पहले दिन शुरू हुआ था। दरअसल, बैच के सभी स्टूडेंट्स को ओरिएंटेशन समारोह में अपना परिचय देना था। जब अभिनेता की बारी आई, तो उन्होंने अपना नाम बताया, लेकिन ये किसी को समझ नहीं आया।

डैनी ने जैसे ही कहा कि उनका नाम शेरिंग फिंटसो डेन्जोंगपा है, तो उनके साथियों ने उन्हें इसे दोबार बोलने के लिए कहा। हालांकि, फिर भी किसी को समझ नहीं आया, तो फिर दोहराने के लिए कहा। एक समय ऐसा भी आया था, जब उनके नाम का खिलवाड़ बन गया था, क्योंकि उनके सही नाम से बुला ही नहीं पाता था। ऐसे में जया बच्चन ने उनकी मदद की थी।

डैनी डेन्जोंगपा ने फिल्मफेयर को दिए अपने एक इंटरव्यू में इस किस्से के बारे में बताया था। उन्होंने खुलासा किया कि जब मेरे नाम का मजाक बन रहा था, तभी जया मेरे पास आई और कहा कि अपने नाम को आसान कर दूं और मुझे डैनी नाम दिया। इसके साथ ही एफटीआईआई में के शुरुआती सालों में डैनी और जया के बीच दोस्ती हो गई।


Comments

Popular posts from this blog

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल