गोविंदा की वापसी में क्या है बाधा, 'भूल भुलैया' के डायरेक्टर ने बताया सच, कहा- वो शानदार एक्टर हैं लेकिन....

 साल 2006 में आई फिल्म सैंडविच में गोविंदा संग अनीस बज्मी ने काम किया था. इस फिल्म में गोविंदा लीड रोल में थे जबकि फिल्म को अनीस बज्मी ने निर्देशित किया था. इसके साथ ही अनीस बज्मी गोविंदा की आंखें (1993), शोला और शबनम (1992), दीवाना मस्ताना (1997), राजा बाबू (1994) जैसी हिट फिल्मों के लेखक हैं. हालांकि अनीस बज्मी जहां फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं. वहीं अब गोविंदा बेहद कम फिल्में करते हैं. वह पांच साल से अधिक समय से स्क्रीन से दूर हैं. उन्हें आखिरी बार रंगीला राजा (2019) में देखा गया था. हाल ही में अनीस ने गोविंदा के वापसी को लेकर बातें की. उन्होंने बताया कि वह गोविंदा संग काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उनकी तरह और भी कई डायरेक्टर हैं जो गोविंदा के साथ काम करने के लिए बेताब हैं. आज भी गोविंदा के कॉमिक टाइमिंग को लोग भूले नहीं हैं. हर कोई उनकी इस खूबी की तारीफें करता है.

सिद्धार्थ कन्नन संग बात करते हुए अनीस ने गोविंदा को ‘कॉमेडी किंग’ कहा और उन्हें वह एक उम्दा एक्टर बताया. अनीस के अनुसार, गोविंदा जिस तरह की कॉमेडी कर सकते हैं, उनके जैसा कोई नहीं कर सकता. अनीस ने कहा- मैंने गोविंदा के साथ कई फिल्मों में काम किया है और उनमें से कई बेहद सफल रहीं. आंखें, शोला और शबनम, दीवाना मस्ताना और कई अन्य. उनकी कॉमिक टाइमिंग, उनका जादू बेजोड़ है. वह राजा बाबू में बहुत अच्छे थे. मैंने उनके लिए कई फिल्में लिखीं और वे सभी सफल रहीं. मैं व्यक्तिगत रूप से महसूस करता हूं कि वह एक शानदार अभिनेता हैं.’

बातचीत में जब अनीस से आगे सवाल किया कि ऐसी क्या वजह है जो गोविंदा के वापसी में बांधा बन रही है. इस पर अनीस ने कहा,- केवल मैं ही नहीं, कई अन्य लोग भी हैं जो उनके साथ काम करना चाहते हैं. जिस दिन मुझे ऐसा करने का मौका मिलेगा. तब मुझे लगेगा कि हां यह वह विशेष फिल्म है. वह विशेष भूमिका है जो गोविंदा जी को करनी चाहिए. तब मुझे उन्हें संपर्क करने में खुशी होगी. हम इतने लंबे समय से जुड़े हुए हैं कि मुझे पता है कि क्या उसके लिए कुछ बिल्कुल सही लिखा गया है और अगर वह ऐसा करता है, तो यह बहुत अच्छा होगा. वह उस किरदार को पूरी तरह से ऊपर उठाएंगे.


Comments

Popular posts from this blog

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।