'सीन नहीं होगा मतलब नहीं होगा..' हेमा मालिनी की मम्मी के आगे, 'पठान' ने टेके घुटने, अफगानिस्तान में मचा था बवाल
हेमा मालिनी 'ड्रीम गर्ल ऑफ बॉलीवुड'. साउथ की वो दिग्गज एक्ट्रेस, जिनकी खूबसूरती के किस्से सिर्फ देश ही नहीं विदेशों में भी खूब रहे. खूबसूरती ही नहीं उनकी अदाकारी के अंदंजा पर भी लाखों-करोड़ों लोग फिदा हैं. हेमा मालिनी ने अपने दौर में एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया है और हर फिल्म से लोगों के दिलों में राज किया. तमिल फिल्म Idhu Sathiyam से करियर की शुरुआत करने वालीं हेमा मालिनी को एक्ट्रेस बनाने का श्रेय उनकी मां जया चक्रवर्ती को जाता है.
'देखो... मुझे बेफिजूल की बात करने की तो आदत है नहीं, इसलिए पहले से ही बोल देना कर देना चाहिए...' ये डायलॉग 'बसंती' बनी हेमा ने फिल्म 'शोले' के दौरान का है, लेकिन आज जो किस्सा आपको बताने जा रहे हैं, उसको सुनकर बॉलीवुड के 'पठान' के भी पसीने छूट गए थे. हेमा मालिनी की मम्मी के उखड़ी तो पूरी यूनिट दंग रह गई थी. क्या था ये मसला, चलिए आपको बताते हैं.
पुराने दौर में एक वक्त था, जब खूबसूरत एक्ट्रेसेस के साथ उनकी मम्मी भी सेट पर जाया करती थीं. हेमा की मां भी सेट पर उनके साथ होती थी और फिल्म स्क्रिप्ट के साथ उनके हर सीन पर उनकी पैनी नजर रहती थी.
1975 में एक फिल्म रिलीज होने को थी, फिल्म की शूटिंग चल रही थी, लेकिन उनकी मम्मी ने साफ कह दिया 'सीन नहीं होगा मतलब नहीं होगा...' इतना कहा और एक सीन पर ही कैंची चलवा दी.
ये किस्सा है साल 1975 में रिलीज हुई थ्रिलर मूवी 'धर्मात्मा' की शूटिंग का. फिल्म में बॉलीवुड के 'पठान' यानी फिरोज खान की जोड़ी हेमा मालिनी के साथ नजर आई थी. वहीं, फिल्म में रेखा का भी अहम किरदार था.
फिल्म 'धर्मात्मा' की शूटिंग अफगानिस्तान में की गई थी और यह अपने आप में एक अनूठा प्रयोग था.फिल्म की शूटिंग लोकेशंस काफी खास थीं और पर्दे पर यह कमाल की लगी थीं. इसके अलावा फिल्म में हेमा को एक खास लुक दिया गया था, जो उस दौर में दर्शकों को खूब पसंद आया था.
फिल्म में फिरोज खान और हेमा मालिनी के बीच लव एंगल दिखाया गया था. फिल्म के एक सीन के मुताबिक फिरोज और हेमा के बीच एक किसिंग सीन फिल्माया जाना था. यह किसिंग सीन फिल्म की स्क्रिप्ट की डिमांड थी. लेकिन, जब यह बात हेमा की मां जया को पता लगी तो उन्हें यह कुछ सही नहीं लगा.
हेमा की मां ने इस किसिंग सीन के लिए साफ कह दिया कि 'कोई किसिंग सीन नहीं होगा, नहीं होगा मतलब नहीं होगा'. उनकी ये बात सुनने के बाद पूरी यूनिट के साथ ही फिरोज खान भी भौंचक्के रह गए. हेमा की मम्मी बिलकुल नहीं चाहती थीं कि यह सीन शूट किया जाए इसलिए उनके लिए इस सीन पर कैंची चलानी पड़ गई और अफगानिस्तान में पूरी यूनिट के बीच इस बात को लेकर हंगामा मच गया था.
यह साल 1975 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, जो एक थ्रिलर फिल्म थी और अफगानिस्तान में शूट होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म थी. इसका निर्माण और निर्देशन फिरोज खान ने किया था. कलाकारों में फिरोज खान, हेमा मालिनी, रेखा, प्रेमनाथ, इम्तियाज खान, डैनी डेन्जोंगपा, फरीदा जलाल, रंजीत, हेलेन, मदन पुरी, जीवन, इफ्तिखार, दारा सिंह, सत्येन कप्पू और सुधीर के नाम शामिल थें. संगीत कल्याणजी आनंदजी का था.
Comments
Post a Comment