जब खुद के ही दुश्मन बने सितारे, कभी बने हीरो तो कभी विलेन, अपनी ही उड़ानी पड़ी धज्जियां, लिस्ट में शामिल हैं अमिताभ-मिथुन

 एक एक्टर को अपने करियर के साथ कई तरह के रोल निभाने पड़ते हैं. कभी हीरो तो कभी विलेन बनना पड़ता है. किरदार की मांग के अनुसार कभी पॉजिटिव रोल में नजर आता है तो कभी निगेटिव. ऐसे ही कई एक्टर हैं, जिन्होंने फिल्मों में डबल रोल निभाए हैं. कुछ अभिनेता तो ऐसे भी हैं, जिन्होंने डबल रोल निभाते हुए एक ही फिल्म में कभी हीरो तो कभी विलेन बने नजर आए दर्शकों को खूब कन्फ्यूज किया. आज हम आपको कुछ ऐसे ही अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक ही फिल्म में डबल रोल निभाते हुए हीरो और खलनायक दोनों का किरदार निभाया और हीरो बनकर खुद ही विलेन बनकर अपनी पिटाई भी की. 

लिस्ट में पहला नाम सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हैं. वैसे तो लाल बादशाह से लेकर आखिरी रास्ता, देश प्रेमी, सूर्यवंशम और तूफान सहित 10 फिल्मों में डबल रोल निभाए. लेकिन, सुपरहिट फिल्म 'डॉन' ऐसी फिल्म थी, जिसमें उन्होंने हीरो और विलेन दोनों का किरदार निभाया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन विजय और डॉन के रोल में थे.

कॉमेडी किंग गोविंदा ने कई फिल्मों में डबल रोल निभाए. उन्होंने एक फिल्म ऐसी की जिसमें उन्होंने खुद ही 6 रोल निभाए थे. मां से लेकर बहन, पिता, दादा-दादी तक और फिर लीड हीरो का भी रोल उन्होंने निभाया. लेकिन, 2006 में रिलीज हुए 'सैंडविच' में गोविंदा ने पॉजिटिव और निगेटिव दोनों रोल निभाए और हीरो बनकर विलेन की पिटाई भी की.

इस लिस्ट में डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती का नाम भी शुमार है. उन्होंने लगभग हर फिल्म में हीरो का ही रोल निभाया. लेकिन, 1995 में आई फिल्म में वह दोहरी भूमिका में नजर आए थे. ये फिल्म थी 'जल्लाद', जिसमें मिथुन चक्रवर्ती ने निगेटिव और पॉजिटिव दोनों रोल निभाते दिखाई दिए थे. फिल्म में वह पुलिसवाले 'क्रांति कुमार' और विलेन 'अमावस' की दोहरी भूमिका में थे.

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. उन्होंने 'डुप्लीकेट' में हीरो और खलनायक दोनों के रोल निभाए. फिल्म में वह 'बबलू' और 'मन्नू दादा' के किरदार निभाए. इसके अलावा डॉन और फैन में भी वह निगेटिव और पॉजिटिव दोनों रोल निभाए.

लिस्ट में आखिरी नाम अक्षय कुमार का है. अक्षय वैसे तो कई बार निगेटिव रोल में नजर आ चुके हैं. लेकिन, उन्होंने कुछ ऐसी भी फिल्में कीं जिसमें हीरो के साथ-साथ खलनायक बनकर कहर बरपाते भी दिखे. 'खिलाड़ी 420', 'अफलातून', '8x10 तस्वीर' जैसी फिल्मों में अक्षय कुमार दोहरी भूमिका में थे. इन फिल्मों में वह हीरो और विलेन दोनों के किरदार में नजर आए थे.



Comments

Popular posts from this blog

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल