बॉलीवुड में फ्लॉप होने के बाद, बने बांग्लादेश के सुपरस्टार, रहीं कई गर्लफ्रेंड, बोले- 'पत्नी ने बदला...'

 नई पीढ़ी चंकी पांडे को एक्ट्रेस अनन्या पांडे के पिता के तौर पर जानती है, लेकिन वे अपने दौर के स्टार हैं. बांग्लादेश में उनका रुतबा शाहरुख खान से कम नहीं था. बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर में उनकी गिनती होती थी. उनके कई महिलाओं के साथ रिश्ते थे. एक्टर से जब उस दौर के बारे में पूछा गया, तो वे बोले, 'मैंने हर जवान लड़के-लड़की तरह अपना बेहतरीन वक्त गुजारा है.'

चंकी पांडे ने बताया कि वे भावना से मिलने के बाद, सहज जिंदगी जीने लगे थे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, वे बोले, 'भावना एक अच्छी सर्कस मास्टर थीं. उन्होंने शेर को अच्छे से कंट्रोल किया. मेरे लंबे वक्त तक कई लड़कियों से संबंध थे. मैंने 35 साल की उम्र में शादी की थी. जब मैं उनसे मिला, तो एक हफ्ते में जान गया था कि मैं इस लड़की से शादी करने वाला हूं. मैंने वैसा कभी किसी लड़की के साथ महसूस नहीं किया था. शायद, वह वक्त ही ऐसा था.'

चंकी पांडे परिवार के बारे में बताते हुए कहते हैं, 'पहले मैं डॉक्टर शरद पांडे का बेटा था, बाद में अनन्या पांडे का पिता बन गया. अब मैं भावना पांडे का पति हूं. जल्द ही मैं अहान पांडे का अंकल कहलाऊंगा. मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं अपनी जिंदगी में कई टैलेंटेड लोगों से घिरा हुआ हूं.' 

चंकी पांडे 1987 से 1994 के दौरान बॉलीवुड में सफल रहे, लेकिन इसके बाद उनकी बतौर लीड एक्टर फिल्में फ्लॉप होती गईं. उन्होंने बांग्लादेश का रुख किया, जहां वे सबसे बड़े सुपरस्टार बनकर उभरे. चंकी का मानना है कि पत्नी और उनके बीच उम्र के फासले के चलते वे जवान और जिंदादिल बने हुए हैं. वे बोले, 'मैं देख रहा हूं कि कई हीरो अपने से 10-12 साल छोटी एक्ट्रेसेज के साथ काम कर रहे हैं और मैं ऐसा असल जिंदगी में कर रहा हूं. इसलिए, मैं हमेशा जवान दिखता हूं.'

चंकी पांडे ने दावा किया कि पैरेंट्स के पेशे को अपनाना आसान नहीं होता. वे बोले, 'अगर मैं एक्टर नहीं होता, तब भी अनन्या एक्टर बनतीं. मैंने अनन्या के बचपन के वीडियो देखे हैं, वे हमेशा एक्टर बनना चाहती थीं. मैं उन्हें विरले ही फिल्म सेट ले जाता था, लेकिन वह हमेशा एक्टिंग करना चाहती थीं.' 

चंकी पांडे अपनी दूसरी बेटी के बारे में कहते हैं, 'राइसा अलग हैं. वे कभी कैमरे का सामना नहीं करना चाहती थीं. मुझे लगता है कि एक्टर बनने की भूख ही आपको उनमें से एक बनाती है. इसमें किस्मत और संयोग महत्वपूर्ण रोल प्ले करते हैं.'


Comments

Popular posts from this blog

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल