बर्बाद हो गया था हेमा मालिनी का करियर, नेगेटिव रोल करके बनी ड्रीम गर्ल
बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी आज भी अपने फैन्स के दिलों पर राज करती हैं, लेकिन एक्ट्रेस का ड्रीम गर्ल बनने का सफर आसान नहीं था। एक्टर धर्मेन्द्र की दूसरी पत्नी, बॉबी और सनी की सौतेली मां हेमा मालिनी ने अपने करियरकी शुरुआत में कई सारी फिल्मों में काम किया लेकिन ये सभी फिल्में फ्लॉप साबित हुई। इन फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद एक्ट्रेस का करियरलगभग बर्बाद हो गया है जिसके बाद एक्ट्रेस ने नेगेटिव रोल किया। नेगेटिव रोल करके एक्ट्रेस ड्रीम गर्ल बनी और आज समय की सफल एक्ट्रेस है।
एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अपने करीयर की शुरुआत साल 1968 में फिल्म सपनो का सौदागर से की और इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्म वारिस, जहां प्यार मिले, तुम हसीं मैं जवां, शराफत, पराया धन और नया जमान जैसी फिल्में में काम किया। ये फिल्में बनी और रिलीज़ हुई लेकिन इन फिल्मों के रिलीज होने के बाद एक्ट्रेस को कोई खास पहचान नहीं मिली और एक्ट्रेस का शुरआती करीयर फ्लॉप हो गया लेकिन इसके बाद साल 1971 में आई फिल्म का जरिए एक्ट्रेस को नयी पहचान मिली।
साल 1971 में फिल्म लाल पत्थर आई और इस फिल्म में एक्टर राजकुमार हेमा मालिनी के पति बने और एक्ट्रेस ने सौदामणि का रोल प्ले किया जो कि एक नेगेटिव रोल था लेकिन इस रोल के लिए हेमा ने मना कर दिया था। एक्ट्रेस का कहना था अगर वो इस रोल को करती हैं तो उनकी पहचान नेगेटिव रोल करने वाली एक्ट्रेस के तौर पर होगी लेकिन एक्टर राजकुमार के कहने पर एक्ट्रेस ने ये रोल के हां कहा और एक्टर राजकुमार ने एक्ट्रेस को इस किरदार को कैसे निभाना हैं इसकी भी ट्रेनिंग दी और राजकुमार की दी हुई ट्रेनिंग कम आई औरनेगेटिव रोल में एक्ट्रेस का जादू चल गया ये फिल्म बनी और परदे पर रिलीज़ होते ही ब्लाकबस्टर साबित हुई।
एक्ट्रेस का सौदामणि के रोल काफी पसंद किया गया और हेमा नेगेटिव किरदार हिट हो गयी। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस के लिए सफलता के रास्ते खुलने लगे। वहीं नेगेटिव रोल करके इंडस्ट्री में मिली पहचान का हेमा ने भरपूर फायदा उठाया और कई फिल्मों में काम किया, इन फिल्मों में एक्ट्रेस हेरीइन का भी रोल किया और कामयाब एक्ट्रेस बन गयी लेकिन ड्रीम गर्ल का टाइटल उन्हें राजकप्पोर ने दिया था।
दरअसल, जब एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने पहली बार एक्टर राजकपूर के साथ पहली बार जिस फिल्म में काम किया तब एक्टर की उम्र 45 थी और हेमा मालिनी की उम्र 20 थी. वहीं इस फिल्म को देखने में लोगों को इंटरेस्ट आए इसके लिए पब्लिसिटी स्टंट के तौर पर टैगलाइन दी गयी राजकपूर ड्रीमगर्ल हालंकि फिल्म तो नहीं चली लेकिन जब एक्ट्रेस पॉपुलर हुई तब वो इसी इंडस्ट्री में इसी नाम से मशहूर हो गयी।
Comments
Post a Comment