शादीशुदा एक्टर के प्यार में हुईं गिरफ्तार, बिन शादी के बन गईं मां, बेटी लगाती है अनजान शख्स के नाम का सिंदूर
सुपरस्टार एक्ट्रेस रेखा की मां पुष्पावल्ली तमिल और तेलुगू सिनेमा का जाना-माना चेहरा थीं. रेखा की तरह ही उनकी मां की निजी जिंदगी भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती थी. गुजरे जमाने की दिग्गज एक्ट्रेस पुष्पावल्ली शादीशुदा एक्टर और 2 बच्चों के पिता जेमिनी गणेशन को दिल दे बैठी थीं, लेकिन उनका ये इश्क मुकम्मल न हो सका.
पुष्पावल्ली अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी के चलते सुर्खियों में रही हैं. एक्ट्रेस ने साल 1940 में शादी रचाई थी, लेकिन शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत करने के बावजूद उन्हें प्यार न मिल सका और रिश्ते में खटास आने के बाद ये कपल 6 साल तक साथ रहने के बाद अलग हो गया था.
पति से अलग होने के बाद पुष्पावल्ली की जिंदगी में एक नया मोड़ तब आया जब उनकी मुलाकात एक्टर जेमिनी गणेशन से हुई. इस कपल की मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई थी और एक्ट्रेस पहली नजर में ही एक्टर को दिल दे बैठी थीं.
जेमिनी गणेशन और पुष्पावल्ली का प्यार परवान तो चढ़ा, लेकिन उस दौरान ये एक्टर पहले से ही शादीशुदा और बच्चों के पिता थे. एक्टर पुष्पावल्ली संग रहते तो थे, लेकिन उन्होंने कभी भी उन्हें पत्नी का दर्जा नहीं दिया था.
पुष्पावल्ली ने पूरे दिल से जेमिनी गणेशन से प्यार किया था और उन्होंने पूरी जिंदगी एक्टर की प्रेमिका बनकर ही गुजार दी थी. पुष्पावल्ली और जेमिनी गणेशन ने दो बेटियों का स्वागत किया, लेकिन कपल ने कभी शादी नहीं रचाई थी.
बेटियों के जन्म के बाद जेमिनी गणेशन प्रेमिका पुष्पावल्ली से अलग हो गए थे और उन्होंने साल 1952 में सावित्री से दूसरी शादी कर ली थी. हालांकि, दूसरी शादी के बाद एक्टर 1997 में एक बार फिर शादी के बंधन में बंधे थे. जेमिनी गणेशन ने कुल तीन शादी की थी.
पुष्पावल्ली की तरह ही उनकी बेटी रेखा की निजी जिंदगी भी हमेशा से सुर्खियों में बनी रही है. रेखा ने 1990 में मुकेश अग्रवाल संग शादी की थी, लेकिन मुकेश अग्रवाल ने शादी के कुछ समय बाद ही आत्महत्या कर ली थी.
पति की मौत के बाद रेखा को दुनियाभर के तानों का सामना करना पड़ा था. यहां तक कि फिल्म इंडस्ट्री के उनके दोस्तों ने भी उनका साथ छोड़ दिया था. पति के दुनिया से चले जाने के बावजूद रेखा आज भी सिंदूर लगाती हैं.
रेखा ने आजतक कभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि पति के गुजर जाने के बाद आखिर वह सिंदूर क्यों लगाती हैं. हालांकि, उन्हें अक्सर सिंदूर लगाए देखा जाता है.
Comments
Post a Comment