राज कपूर की फिल्म में काम करना जीनत अमान को पड़ा था भारी, लगे थे अफेयर के आरोप, ऑनस्क्रीन भाई ने तोड़ा था दिल

 70 के दशक में अपने ग्लैमरस अवतार से दर्शकों को हैरान करने वाली जीनत अमान ने उस दौर में सिनेमा की दुनिया में आते ही तहलका मचा दिया था. फैंस तो फैंस मेकर्स भी उनके दीवाने हो जाते थे. जिस दौर में एक्ट्रेसेस शॉर्ट ड्रेस पहनने से परहेज किया करती थीं जीनत ने अपने ग्लैमरस अंदाज से एक्ट्रेसेस को नई पहचान दिलाई थी.

जीनत अमान ने जिस दौर में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. उस दौर में मुमताज टॉप और हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस हुआ करती थीं. लेकिन कहा जाता है कि जीनत के आने के बाद उस दौर की टॉप एक्ट्रेस का स्टारडम फीका पड़ने लगा था.

जीनत अमान ने करियर की शुरुआत देवानंद के साथ फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा से की थी. इस फिल्म में उन्होंने देवानंद की बहन बनकर ना सिर्फ देवानंद बल्कि हर किसी को अपना दीवाना बना दिया था.

देवानंद और जीनत की काफी अच्छी बॉन्डिंग रही. लेकिन राज कपूर की वजह से जीनत अमान को काफी भारी खामियाजा भुगतना पड़ा था. एक्ट्रेसेस ने खुद अपनी एक पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि देवानंद को लगा था कि उनके और राज कपूर के बीच कुछ चल रहा था.

देव आनंद ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘रोमांसिंग विद लाइफ’ में अपनी चाहत के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने लिखा था जब एक पार्टी में जीनत अमान से पहली बार मिला था, उन्हें देखते ही मैं समझ गया कि यही जेनिस है. लेकिन वह जीनत को पसंद करने लगे थे. ये बात खुद एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखी थी. उन्होंने बताया कि राज कपूर संग उनके अफेयर की खबरें सुनकर उनका दिल टूट गया था.

जीनत ने लिखा था कि वह राज कपूर जी के साथ काम करने का मौका ढूंढ रही थी. जब उन्हें ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में काम करने का मौका मिला तो उन्होंने इस मौके को हाथों हाथ लिया और इसके लिए उन्होंने जी जान लगा दी. लेकिन देव साहब इसे गलत तरीके से समझ रहे थे'.

देव साहब ने अपनी आटोबॉयोग्राफी ‘रोमांसिंग विद लाइफ’ में लिखा था कि राज जी और मेरे बीच डायरेक्टर-एक्टर से बढ़कर भी बहुत कुछ था, ये सब पढ़कर मेरा दिल तोड़ टूट गया था. मुझे बहुत गुस्सा आया था. मैंने अपमानित, आहत महसूस किया. वो मेरे मेंटर थे, लेकिन उनकी इस हरकत ने मुझे बहुत शर्मिंदा किया.

Comments

Popular posts from this blog

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।