Amitabh Bachchan के लिए इस अभिनेता ने दी अपने रोल की कुर्बानी, जानिए कैसे बिग बी को पहली फिल्म के लिए मिला चांस?

 अमिताभ बच्चन को हिंदी सिनेमा का सरताज मना जाना जाता है। अपने दमदार अभिनय और बुलंद आवाज के दम पर पिछले 55 सालों से अभिनेता के तौर पर बिग बी बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। यूं तो अमिताभ को लेकर कई सारे रोचक किस्से मौजूद हैं, लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि उनकी पहली फिल्म के लिए एक अभिनेता ने अपने रोल का बलिदान दे दिया था। 

साल 1969 में डायरेक्टर ख्वाजा अहमद अब्बास ने निर्देशन में बनी फिल्म सात हिंदुस्तानी को रिलीज किया गया था। इस मूवी को अमिताम बच्चन की डेब्यू फिल्म के नाम से याद किया जाता है। लेकिन इस फिल्म के लिए अमिताभ मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। जिसका खुलासा अभिनेता और निर्देशक टीनू आनंद ने लहरें पॉडकॉस्ट को दिए इंटरव्यू में किया। 

टीनू ने बताया- सात हिंदुस्तानी के निर्देशक अब्बास जी हमारे काफी करीब हुआ करते थे, मैं उनके साथ ही काम किया करता था। वो जब ये मूवी बना रहे थे, तब उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम मेरे साथ फिल्म में काम करोगे, मैंने बिना देरी करते हुए हां बोल दिया। 

फिर मेरे पास अमिताभ बच्चन की फोटो आई, चूंकि मैं अब्बास जी के करीब था तो सबको पता था कि टीनू ही उनसे बात कर सकता। मैंने उन्हें अमिताभ की फोटो दिखाई और बताया कि ये कलकत्ता में काम करते हैं, एक्टर बनना चाहते हैं अपने पैसे ऑडिशन देने आएंगे। आप एक बार देख लीजिए। 

अपनी बात को जारी रखते हुए टीनू आनंद ने आगे बताया- अमिताभ बच्चन की तस्वीर को देखकर ख्वाजा अहमद अब्बास काफी इंप्रेस हुए और उन्हें तुरंत ऑडिशन के लिए बुलाने को कहा और इस तरह से अमिताभ बच्चन को सात हिंदुस्तानी मिली। फिल्म में मेरा जो रोल होने वाला था उसे फिर बिग बी ने निभाया। 


Comments

Popular posts from this blog

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल