'छोटे रोल मैं नहीं...', कहकर 90s की टॉप एक्ट्रेस ने रिजेक्ट की मूवी, छोटू से बजट में तैयार हुई फिल्म ने काटा था बवाल
90 के दशक में माधुरी से लेकर करिश्मा तक ने खूब सुर्खियां बटौरी. इसी दौर में ऐश्वर्या, रानी और काजोल भी फिल्म इंडस्ट्री में आए, जो अपनी अदाकारी से आज तक लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. साल 1998 में एक फिल्म रिलीज हुई, जो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई. सिर्फ 10 करोड़ की लागत में तैयार हुई फिल्म में कई स्टार्स शामिल थे. इस फिल्म के लिए पहले 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस को कास्ट करने की प्लानिंग थी, लेकिन एक्ट्रेस ने खुद फिल्म के ऑफर पर लात मार दी. कौन सी थी ये फिल्म और कौन थी वो एक्ट्रेस चलिए आपको बताते हैं.
कुछ फिल्में हमेशा आपने जहन में रहती हैं. ये फिल्म उन्हीं में से एक हैं. फिल्म में सलमान और शाहरुख दोनों साथ दिखाई दिए थे. ये फिल्म करण-अर्जुन नहीं बल्कि सिर्फ 10 करोड़ की लागत में बनी और 60 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली वो फिल्म है, जिसके गानें आज भी लोग काफी पसंद करते हैं. ये कहानी अंजलि-टीना और राहुल की है. अब तो आप समझ ही गए होंगे. ये किस्सा है फिल्म कुछ-कुछ होता है का...
फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी बतौर लीड एक्टर नजर आए थे, लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि इस फिल्म में रानी मुखर्जी के रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद टिप-टिप बसरा फेम एक्ट्रेस रवीना टंडन थीं.
रवीना अपने कई इंटरव्यूज में इस बात का जिक्र कर चुकी हैं. उन्होंने बताया था कि इस फिल्म में उन्हें रानी मुखर्जी का रोल ऑफर किया गया था. लेकिन उन्होंने इस रोल को करने से साफ इंकार कर दिया था. दरअसल, उन दिनों रविना का करियर पीक पर था. उनकी फिल्म लगातार हिट हो रही थी, टीना के रोल के लिए मेकर्स जब उनके पास पहुंचे, तो उन्हें लगा कि लाइमलाइट तो अंजलि बटौर रही है और इस रोल में उनके लिए कुछ खास नहीं है.
इसलिए, उन्होंने मेकर्स से कह दिया कि मैं इस तरह का छोटा रोल नहीं करना चाहती. जिसके बाद रानी मुखर्जी ने वो रोल किया. रानी अपने करियर की शुरुआत की थी. उनके लिए वो रोल करना अच्छा साबित हुआ.
एक्ट्रेस ने कहा था कि कि वो अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती थीं. वो बिल्कुल नहीं चाहती थीं कि लोग उन्हें 3-4 गाने और कुछ सीन्स के लिए याद रखें. वो अपनी एक्टिंग से अलग पहचान बनाना चाहती थीं.
एएनआई से बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि इस बात को लेकर करण जौहर लंबे समय तक मुझसे नाराज थे. इतना ही नहीं करण जौहर ने उन्हें अभी तक इस बात के लिए माफ नहीं किया है.
'कुछ कुछ होता है' मूवी 10 करोड़ के बजट में बनी थी, जिसने वर्ल्ड वाइड 91.09 करोड़ की कमाई की थी. 'कुछ कुछ होता है' को रिलीज हुए भले ही 26 साल हो गए है मगर ये फिल्म आज भी लोगों को काफी पसंद आती है. फिल्म में शाहरुख का रोमांटिक अंदाज हो, शाहरुख-टीना और अंजली के बीच का लव ट्राइंगल हो या फिर फिल्म के गाने.
Comments
Post a Comment