कपिल शर्मा के शो में बोले आमिर खान, 'मुझे इस सीन के बारे में सोचकर भी शर्म आती..' उसी मूवी ने कमाए 800 करोड़
आमिर खान ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी से न्यूड सीन शूट करने को लेकर अपनी आपत्ति जताई थी. उन्हें आराम देने के लिए हिरानी ने विशेष रूप से डिजाइन किए गए शॉर्ट्स प्रोवाइड कराए जो उन्हें क्रिकेट में उपयोग किए जाने वाले पेट गार्ड के समान कुछ हद तक कवर करेंगे. इसके साथ ही निर्देशक ने इस सीन को शूट करने के लिए राजस्थान के कम आबादी वाले रेगिस्तान में फिल्माने का फैसला किया.
हालांकि, जैसा प्लान किया गया था, वैसी शूटिंग नहीं हो सकी. उस सीन को लेकर आमिर ने मजाकिया अंदाज में बताया, 'शूटिंग वाले दिन मैंने वो शॉर्ट्स पहने थे और मैं रेडियो लेकर बाहर आया. सेट पर सारे फोन छिपा दिए गए थे. मुझे उस सीन में भागना था. जब तक मैं चल रहा था, तब तक ठीक था, लेकिन जब मुझे दौड़ना पड़ा तो जब मैं दौड़ता था तो शॉर्ट्स उतर जाते थे क्योंकि यह टेप से बंधा होता था.'
आमिर खान ने आगे कहा, 'मुझे उस शॉट में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था. एक-दो कोशिशों के बाद, मैंने राजू से कहा, 'हट यार चलो इसे हटा दें.' मैं परफेक्ट शॉट देना चाहता था और इसलिए मैंने इसे एक तरफ रख दिया. मैंने सभी को कैमरे के बहुत पीछे जाने के लिए कहा और मैं भाग गया.'
सीन को न फिल्माने की इच्छा को जाहिर करते आमिर ने स्वीकार किया कि उन्हें सेट पर न्यूड होने में शर्मिंदगी मेहसूस होती थी. ऐसा करने के पीछे वजह ये थी कि मुझे इस सीन के बारे में सोचकर शर्म आती थी. मैं सोचता था कि यह वाकई अजीब होगा, मेरा सेट पर न्यूड होकर घूमना और हमें इसकी आदत नहीं है.'
अभिनेता आगे कहते हैं, उस वक्त मुझे यह टेंशन रहती थी कि मैं यह कैसे करूंगा. सब देख रहे होंगे. मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हो रही थी. लेकिन मैं कसम खाता हूं कि जब मैं सेट पर आया तो मैं सिर्फ काम करना चाहता था और मेरा शॉट खराब हो रहा था. तो मैंने राजू से कहा, 'ये बेकार की बातें हैं. अगर तुम मुझे न्यूड देखोगे तो इसमें कौन सी बड़ी बात है? हमें शॉट लेने की जरूरत है.' उस समय मुझे कोई शर्मिंदगी महसूस नहीं हुई. मैं भी हैरान था कि मैंने ऐसा किया.
आखिरकार रिलीज के बाद फिल्म में आमिर के समर्पण का फल मिला और पीके को न केवल आलोचनात्मक प्रशंसा मिली, बल्कि यह दुनिया भर में 769.89 करोड़ रुपये की कमाई के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म भी बन गई. इस फिल्म को महज 84 करोड़ में बनाया गया था और कलेक्शन इसने लगभग 800 करोड़ का किया था.
Comments
Post a Comment