पद्मिनी कोल्हापुरे का हीरो, कभी बैक टू बैक दी 8 हिट फिल्में, फिर गिरा करियर ग्राफ, डिप्रेशन ने पहुंचा दिया मेंटल अस्पताल

 80 के दशक का वो एक्टर जिसने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया. गोविंदा और मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ तो एक फिल्म में इन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था. हालांकि ज्यादातर फिल्मों में ये साइड रोल्स में नजर आए थे और यही इनकी पहचान बन गया था. पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ भी इस एक्टर ने काम किया था. लेकिन गिरते करियर ग्राफ ने इन्हें मेंटल अस्पताल तक पहंचा दिया था.

80-90 के दशक में फिल्मी दुनिया में कई ऐसे एक्टर ने एंट्री ली जो भले ही सुपरस्टार नहीं बन पाए. लेकिन इंडस्ट्री में उन्होंने अपने दौर में कई हिट फिल्मों में काम किया जिनसे उन्हें अलग पहचान मिली. उन्हीं सितारों में से एक थे राज किरण.

राज किरण ने यूं तो कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था. लेकिन इनमें 'कर्ज' उनकी ऐसी फिल्म रही जिसमें उन्होंने रवि वर्मा का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी थी. इस फिल्म के बाद वह अपनी पहचान बनाने में कामयाब साबित हुए थे. इस फिल्म में ऋषि कपूर भी मुख्य भूमिका में थे.

राज किरण की पहचान एक वक्त में तो रोमांटिक हीरो के रूप में बन गई थी. इस तरह के किरदारों के लिए वह टाइपकास्ट भी किए जाने लगे. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में साइड हीरो के रोल निभाकर अपने डूबते करियर को बचाया था.

राज ने अपने समय में कई चर्चित फिल्में जैसे 'बसेरा', 'अर्थ' और 'राज तिलक' जैसी फिल्मों में भी काम किया था. साल 1985 में आई फिल्म आज का दौर में तो उन्होंने पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ भी काम किया था.

90 का दशक आते-आते राज किरण का करियर ग्राफ गिरने लगा था. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने लगी, धीरे-धीरे उन्हें काम मिलना भी बंद हो गया था. इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल्स में भी काम किया था लेकिन बात कुछ बन नहीं पाई थी.

एनडीटीवी में छपि एक खबर के मुताबिक अपना डूबता करियर देख राज किरण डिप्रेशन में चले गए और 2000 के दशक की शुरुआत में उन्हें मुंबई के बायकुला Mental Asylum में दाखिल कराया गया था. इसके बाद से वह एक्टिंग की दुनिया से कहीं गायब हो गए. उनकी दोस्त दीप्ति नवल ने भी एक बार फेसबुक पर लोगों से उन्हें ढूंढने की गुजारिश की थी.


Comments

Popular posts from this blog

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।