68 साल पहले आई थी, बॉलीवुड की सबसे बेस्ट सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म, देवानंद के आगे फीका पड़ गया था सबका स्टारडम
साल 1956 देवानंद (Dev Anand) के लिए काफी लकी साबित हुई थी, क्योंकि उस साल आई उनकी 1 फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब हंगामा मचाया था और कमाई के मामले में तो बॉक्स ऑफिस पर इतिहास ही रच डाला था.
आज हम आपको साल 1956 की उन 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उस साल की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई थीं और देवानंद की सस्पेंस से भरपूर फिल्म उस लिस्ट में नंबर एक पर थी.
सीआईडी: राज खोसला द्वारा निर्देशित और गुरु दत्त द्वारा निर्मित यह साल 1956 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, जो एक क्राइम, सस्पेंस और थ्रिलर फिल्म थी. इसमें देवानंद, शकीला, जॉनी वॉकर, केएन सिंह और वहीदा रहमान नजर आई थीं. फिल्म में देव आनंद एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाते नजर आए थे, जो एक हत्या के मामले की जांच करते हैं. विकिपीडिया की मानें तो इसे 'हिंदी सिनेमा की अब तक की सर्वश्रेष्ठ थ्रिलर' में से एक माना जाता है.
एक ही रास्ता: यह साल 1956 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, जो एक फैमिली ड्रामा फिल्म थी, जिसका निर्देशन और निर्माण बीआर चोपड़ा ने किया था. इसमें सुनील दत्त, मीना कुमारी, अशोक कुमार, डेजी ईरानी, जीवन और श्रीनाथ ने मुख्य भूमिकाओं में थे. पहले कुछ फिल्मों का निर्देशन करने के बाद, चोपड़ा ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस बीआर बनाया और 1955 में आई फिल्में और एक ही रास्ता इस बैनर के तहत बनी पहली फिल्म थी.
चोरी चोरी: अनंत ठाकुर द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 1956 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, जो एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी. इसमें राज कपूर के अलावा नरगिस, प्राण, जॉनी वॉकर, गोप, डेविड, मुकरी मुख्य भूमिकाओं में थे. यह 1934 की अमेरिकी फिल्म इट हैपन्ड वन नाइट की रीमेक थी. बता दें, मुख्य भूमिका में नरगिस और राज कपूर की यह आखिरी फिल्म थी, इसके बाद दोनों ने साथ में फिल्म 'जागते रहो (1956)' में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी.
बसंत बहार: राजा नवाथे द्वारा निर्देशित यह साल 1956 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. यह फिल्म तारसु के कन्नड़ उपन्यास हमसगीथे का रूपांतरण था. हम्सा का अर्थ है हंस और गीते का अर्थ है गीत. ऐसा माना जाता है कि हंस मरने से पहले अपना मुंह खोले बिना ही गाना गाता है. इसमें भारत भूषण और निम्मी लीड रोल में नजर आए थे.
नई दिल्ली: यह साल 1956 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, जो एक ब्लैक एंड व्हाइट रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जो मोहन सहगल द्वारा निर्देशित थी. फिल्म में वैजयंतीमाला और किशोर कुमार मुख्य भूमिका में थे, जबकि जबीन जलील, नाना पलसीकर, नजीर हुसैन, प्रभु दयाल, धूमल, ब्रह्म भारद्वाज, राधाकृष्णन, मुमताज बेगम, मिर्जा मुशर्रफ और शिवराज सहायक भूमिकाओं में नजर आए थे.
Comments
Post a Comment