अनिल-रंभा से शाहरुख-रानी तक, 6 सेलेब्स ने निभाए बदनामी वाले रोल, 1981 में आई रियल पति-पत्नी और सौतन वाली फिल्म!

 यहां हम आपको 6 ऐसी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर पर बनीं. साल 1981 में आई फिल्म में तो रियल पति-पत्नी और सौतन ने साथ काम किया. फिल्म और इसके लीड कलाकारों के बीच एक असमंजस की स्थिति भी देखने सुनने को मिली थी. तो आइए जानते हैं कौन-सी है ये 6 फिल्में और इनके कलाकार.

सबसे पहले बात करते हैं साल 2007 में आई 'लाइफ इन मेट्रो' की. फिल्म को अनुराग बासु ने डायरेक्ट किया. इसमें केके मेनन, शिल्पा शेट्टी, शाइनी आहूजा, कंगना रनौत, इरफान खान, कोंकणा सेन शर्मा, धर्मेंद्र-नफीसा अली और शरमन जोशी कलाकार रहे. फिल्म में एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर और रोमांटिक लव स्टोरी को डील किया गया. यह हिट फिल्म हुई थी.

शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी स्टारर कभी 'अलविदा न कहना' एक मल्टीस्टारर फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. यह साल 2006 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म थी. फिल्म में शाहरुख-रानी का एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर होता है.

साल 2005 में आई सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान, ईशा देओल, बिपाशा बसु स्टारर 'नो एंट्री' ब्लॉकबस्टर फिल्म रही. इसमें शादीशुदा आदमियों को एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर में दिखाया गया, जो अपनी पत्नियों से खुश नहीं थे. फिल्म का अब सीक्वल बनने जा रहा है.

करिश्मा कपूर, सलमान खान, अनिल कपूर और तब्बू स्टारर 'बीवी न. 1' बी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. यह फिल्म भी एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर की कहानी दिखाती है. फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था.

अनिल कपूर, रवीना टंडन और रंभा स्टारर 'घरवाली बाहरवाली' एक कॉमेडी ड्रामा मूवी थी. इसमें अनिल कपूर का रंभा से एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर दिखाया गया है. साल 1998 में आई यह फिल्म सुपरहिट हुई थी. इसे भी डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था.

यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी 'सिलसिला' एक कल्ट फिल्म मानी जाती है. साल 1981 में आई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा ने लीड रोल निभाया. फिल्म में तीनों की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया गया. रियल लाइफ में भी जया बच्चन-अमिताभ बच्चन पति पत्नी थे. दोनों की शादी 1973 में हुई, इसके बावजूद अमिताभ के अफेयर की चर्चा रेखा संग रही.


Comments

Popular posts from this blog

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।